


इंडियन एयरफोर्स ने खुलासा है कि ऑपरेशन सिंदूर के दौरान पाकिस्तान के छह लड़ाकू विमान मार गिराए गए थे। भारतीय वायुसेना प्रमुख अमरप्रीत सिंह की ओर से ये जानकारी दिए जाने के बाद पाकिस्तान बौखलाया है तो चीनी एक्सपर्ट भी उसके बचाव में कूद गए हैं। चीन के चरहार इंस्टीट्यूट के प्रोफेसर चेंग झिझोंग ने कहा है कि ऑपरेशन सिंदूर के दौरान पाकिस्तानी जेट विमानों के गिरने के दावे के पक्ष में कोई मजबूत सबूत नहीं है।
चीनी प्रोफेसर चेंग ने कहा कि पाकिस्तान के जेट गिरने के सत्यापन की आवश्यकता है। अभी तक भारत की एयरफोर्स ओर से पाकिस्तान के विमान के मलबे की तस्वीरें, रडार डेटा या कोई दूसरी ऐसे पुष्टि करने वाली सामग्री उपलब्ध नहीं कराई गई है, जो उसके दावे को मजबूत करे। भारत को इस संबंध में सबूत देना चाहिए।
7-10 मई तक चला ऑपरेशन सिंदूर
चेंग झिझोंग का कहना है कि भारत और पाकिस्तान के बीच चार दिवसीय संघर्ष 7-10 मई तक हुआ था। इस घटना को तीन महीने पूरे हो गए हैं। तीन महीने बीत जाने के बाद भी भारत ने अपने दावों की पुष्टि नहीं की है। चेंग ने माना है कि ऑपरेशन सिंदूर में पाकिस्तान के कई ठिकाने भारत का निशाना बने लेकिन विमान गिरने की बात वह नहीं मान रहे हैं।