PM मोदी SCO बैठक में होंगे शामिल, खबर सुनते ही खुश हो गया चीन
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस महीने के आखिर में शंघाई सहयोग संगठन (SCO) के शिखर सम्मेलन में शामिल होने के लिए चीन का दौरा कर सकते हैं। हालांकि, अभी तक किसी भी पक्ष ने आधिकारिक तौर पर पीएम मोदी की यात्रा को लेकर पुष्टि नहीं की है।
Img Banner
profile
Sanjay Purohit
Created AT: 08 अगस्त 2025
35
0
...

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस महीने के आखिर में शंघाई सहयोग संगठन (SCO) के शिखर सम्मेलन में शामिल होने के लिए चीन का दौरा कर सकते हैं। हालांकि, अभी तक किसी भी पक्ष ने आधिकारिक तौर पर पीएम मोदी की यात्रा को लेकर पुष्टि नहीं की है लेकिन सरकार के सूत्रों का कहना है कि शिखर सम्मेलन में भारतीय प्रधानमंत्री की यात्रा को लेकर तैयारियां चल रही हैं। एससीओ शिखर सम्मेलन चीन के तियानजिन में 31 अगस्त-1 सितम्बर को हो रहा है, जिसकी मेजबानी शी जिनपिंग करने वाले हैं।

पीएम मोदी के संभावित दौरे की खबर के साथ भारत-चीन के संबंधों को फिर से बेहतर करने पर जोर दिया है। इसमें अमेरिकी पत्रिका द डिप्लोमैट की टिप्पणी का हवाला दिया गया कि अब समय आ गया है कि दोनों पड़ोसी एक और दौर की बातचीत की संभावना तलाशें। इसमें कहा गया है कि चीन और भारत मिलकर दुनिया की एक तिहाई आबादी का प्रतिनिधित्व करते हैं और दोनों की अर्थव्यवस्थाएं और उनका प्रभाव बढ़ रहा है।

भारत और चीन को बताया साझेदार

भारत और चीन के संबंधों में उतार 2020 में गलवान में सीमा संघर्ष के बाद आया, जिसके बाद रिश्तों में लंबे समय तक उदासी रही। अक्टूबर 2024 में कजान में चीनी और भारतीय नेतृत्व के बीच बैठक ने संबंधों को फिर से शुरू करने की नींव रखी। ग्लोबल टाइम्स ने इन घटनाक्रमों का जिक्र किया और कहा कि चीन और भारत एक-दूसरे के लिए खतरा नहीं बल्कि विकास का अवसर हैं। प्रतिस्पर्धी नहीं बल्कि सहयोगी साझेदार हैं।

ये भी पढ़ें
सीएम की घोषणा,कटंगी और पौड़ी बनेगी तहसील,लाड़ली बहना योजना सम्मेलन में शामिल हुए सीएम
...

International

See all →
Sanjay Purohit
PM मोदी SCO बैठक में होंगे शामिल, खबर सुनते ही खुश हो गया चीन
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस महीने के आखिर में शंघाई सहयोग संगठन (SCO) के शिखर सम्मेलन में शामिल होने के लिए चीन का दौरा कर सकते हैं। हालांकि, अभी तक किसी भी पक्ष ने आधिकारिक तौर पर पीएम मोदी की यात्रा को लेकर पुष्टि नहीं की है।
35 views • 2025-08-08
Sanjay Purohit
भारत पर 50% टैरिफ के बावजूद नहीं झुके ट्रंप
भारत और अमेरिका के बीच व्यापारिक संबंध तनावपूर्ण बने हुए हैं। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत पर पहले 25% और फिर 25% टैरिफ लगाकर कुल 50% का टैरिफ लगा दिया है।
46 views • 2025-08-08
Sanjay Purohit
अमेरिकी F-35 को फिर झटका: भारत के बाद स्पेन ने ठुकराया
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की धमकी भरी नीति एक बार फिर उल्टी साबित हुई है। स्पेन ने 50 अमेरिकी F-35 फाइटर जेट खरीदने की योजना को खारिज कर दिया है।
46 views • 2025-08-08
Richa Gupta
चीन में चिकनगुनिया कहर: 7,000 से अधिक नए मामले, स्वास्थ्य एजेंसियों ने जारी किया अलर्ट
चीन के गुआंगडोंग प्रांत में चिकनगुनिया वायरस के 7,000 से अधिक नए मामले सामने आए हैं। संक्रमण और रोकथाम के उपायों को लेकर स्थानीय सरकार ने कोविड-19 जैसी कड़े कदम उठाए हैं।
93 views • 2025-08-06
Sanjay Purohit
क्या हुआ था ऐसा कि भारत-अमेरिका के बीच नहीं हो पाई ट्रेड डील?
भारत और अमेरिका के बीच व्यापार समझौते की बातचीत रुक गई है। ऐसा क्यों हुआ, इसके पीछे कई कारण हैं। पहले तो दोनों देशों के अधिकारी एक समझौते को लेकर बहुत आशावादी थे। भारत के अधिकारियों को लग रहा था कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप खुद इस समझौते की घोषणा करेंगे। लेकिन ऐसा नहीं हुआ।
103 views • 2025-08-06
Sanjay Purohit
पूर्व गवर्नर निक्की हेली ने ट्रंप को भारत के साथ संबंध पर दी नसीहत
रूस से तेल खरीदने के लिए भारत पर टैरिफ लगाने वाले अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप अब इस मुद्दे पर अपने देश में ही घिरते जा रहे हैं। दरअसल अमेरिका की वरिष्ठ नेता और राष्ट्रपति पद की दावेदार रहीं निक्की हेली ने कहा है कि अमेरिका को भारत जैसे मजबूत सहयोगी के साथ रिश्ते खराब नहीं करने चाहिए।
94 views • 2025-08-06
Sanjay Purohit
आसमान में होगी उल्का पिंडों की बौछार, अर्धचंद्र से मिलेगा मंगल; देखने को मिल सकता है अद्भुत नजारा
11-12 अगस्त को शुक्र और बृहस्पति एक-दूसरे के सबसे करीब होंगे, सिर्फ 1 डिग्री की दूरी पर। यह दृश्य सूर्योदय से ठीक पहले पूर्व दिशा में दिखाई देगा। 19-20 अगस्त को एक पतला अर्धचंद्र, शुक्र और बृहस्पति के बीच में आकर ‘त्रिग्रहीय मिलन’ जैसा नजारा बनाएगा।
123 views • 2025-08-06
Sanjay Purohit
रूसी तेल खरीदने पर भारत पर US-EU के एक्शन और धमकी का जवाब रूस ने दिया
रूस से कच्चा तेल खरीदने के लिए अमेरिका द्वारा भारत पर 25 प्रतिशत टैरिफ लगा दिया गया है। अब सोमवार को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत पर टैरिफ की दर बढ़ाने की धमकी दी। अब इस पर रूस की सरकार का बयान भी आ गया है। रूस के विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता मारिया जाखारोवा ने अमेरिका द्वारा रूस के सहयोगी देशों पर लगाए जा रहे टैरिफ और प्रतिबंधों की तीखी आलोचना की।
106 views • 2025-08-05
Sanjay Purohit
दूसरे विश्‍वयुद्ध के बाद पहली बार ऐक्शन में जापान
जापान चीन के खतरे का सामना कर रहे ऑस्ट्रेलिया को अपना अत्या्धुनिक युद्धपोत देने जा रहा है। ऑस्ट्रेेलिया की सरकार ने नेवी के लिए नए युद्धपोत का ऑर्डर दिया है। दूसरे विश्वंयुद्ध के बाद पहली बार जापान हथियार निर्यात कर रहा है।
118 views • 2025-08-05
Sanjay Purohit
चीन को लेकर बदल गई अमेरिका की नीति? भारत पर कैसे पड़ेगा असर
ट्रंप की चीन नीति में बदलाव के संकेत मिल रहे हैं, जिससे ताइवान के प्रति नरमी और पाकिस्तान के साथ गर्मजोशी देखी जा रही है। एनवीडिया पर लगे प्रतिबंधों को हटाने से चीन को एआई विकास में मदद मिलेगी, जिससे अमेरिका में चिंता बढ़ रही है।
102 views • 2025-08-05
...