


छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने बुधवार को "छत्तीसगढ़ अंजोर विजन @ 2047" डॉक्यूमेंट राज्य की जनता को समर्पित किया। राजधानी नवा रायपुर अटल नगर में आयोजित इस भव्य कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने ऐलान किया कि राज्य सरकार का लक्ष्य वर्ष 2047 तक छत्तीसगढ़ को 75 लाख करोड़ रुपये की अर्थव्यवस्था बनाना है।
विकसित भारत के लिए विकसित छत्तीसगढ़
मुख्यमंत्री साय ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विकसित भारत (Viksit Bharat @2047) के विज़न को साकार करने के लिए छत्तीसगढ़ भी अपने विकास की नई कहानी लिखेगा। इसके लिए राज्य सरकार ने 13 मुख्य सामाजिक-आर्थिक क्षेत्रों को चिन्हित किया है और 10 विशेष “डिवेलपमेंट मिशन” तैयार किए हैं।
“छत्तीसगढ़ अंजोर विजन” डॉक्यूमेंट क्या है?
कार्यक्रम के दौरान राज्य के वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने 'अंजोर विजन' डॉक्यूमेंट की संरचना और रणनीति पर विस्तार से प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि यह दस्तावेज़ न केवल आर्थिक विकास का रोडमैप है, बल्कि यह समावेशी, हरित और टिकाऊ विकास को केंद्र में रखकर तैयार किया गया है।
कार्यक्रम में कौन-कौन रहे मौजूद?
इस ऐतिहासिक कार्यक्रम की अध्यक्षता छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने की।
कार्यक्रम में निम्न प्रमुख हस्तियां शामिल रहीं:
- नीति आयोग के सदस्य: प्रो. रमेश चंद
- डिप्टी सीएम: विजय शर्मा
- कृषि मंत्री: रामविचार नेताम
- खाद्य मंत्री: दयालदास बघेल
- वन मंत्री: केदार कश्यप
- स्वास्थ्य मंत्री: श्याम बिहारी जायसवाल
- महिला एवं बाल विकास मंत्री: लक्ष्मी राजवाड़े
- रायपुर सांसद: बृजमोहन अग्रवाल
- नीति आयोग के CEO:
- बीवीआर सुब्रह्मण्यम
- मुख्य सचिव एवं राज्य नीति आयोग के उपाध्यक्ष: अमिताभ जैन
इसके अलावा कार्यक्रम में मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव सुबोध कुमार सिंह, सचिव पी. दयानंद, योजना विभाग सचिव अंकित आनंद सहित राज्य के कई वरिष्ठ अधिकारी एवं गणमान्यजन उपस्थित रहे।