


17 जुलाई को छत्तीसगढ़ का मौसम बदला-बदला नजर आ सकता है। भारतीय मौसम विभाग (IMD) के अनुसार, दक्षिण-पश्चिम बिहार और पूर्वी उत्तर प्रदेश के ऊपर बना निम्न दबाव का क्षेत्र अब पश्चिम उत्तर प्रदेश की ओर सक्रिय हो गया है। इस प्रणाली के प्रभाव से प्रदेश के कई हिस्सों में मौसम बिगड़ने और भारी बारिश के आसार बन रहे हैं।मौसम विभाग ने जानकारी दी है कि प्रदेश के कई जिलों में हल्की से मध्यम बारिश के साथ गरज-चमक और आकाशीय बिजली गिरने की चेतावनी जारी की गई है। खासतौर पर सरगुजा संभाग में एक-दो स्थानों पर भारी वर्षा और वज्रपात की आशंका जताई गई है।
बीते 24 घंटे में कहां-कहां बारिश
राज्य में पिछले 24 घंटे में कई जिलों में भारी से बहुत भारी बारिश दर्ज की गई।
रामानुजगंज में सर्वाधिक 12 सेमी बारिश हुई।
सूरजपुर, बलरामपुर और बलौदाबाजार में 8 से 11 सेमी तक बारिश दर्ज की गई।
अन्य स्थानों जैसे चलगली, सुहेला, तखतपुर, पलारी, कुसमी आदि में भी अच्छी बारिश हुई।
रायपुर का मौसम
आज राजधानी रायपुर में अधिकतम तापमान 32°C और न्यूनतम तापमान 24°C रहने की संभावना है। दिनभर आकाश में बादल छाए रहेंगे और एक-दो बार हल्की बारिश हो सकती है।
येलो अलर्ट जारी
मौसम विभाग ने राज्य के 19 जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है। इनमें शामिल हैं:
कोरबा, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही, सुरगुजा, सूरजपुर, कोरिया, बलरामपुर आदि जिले।
इन जिलों में तेज गरज-चमक, आकाशीय बिजली गिरने और 30–40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवा चलने की संभावना जताई गई है। इसके साथ ही, कुछ स्थानों पर मध्यम से भारी बारिश भी हो सकती है।