


छत्तीसगढ़ में एक बार फिर मौसम का मिजाज बदलने वाला है। प्रदेशवासियों को गर्मी और उमस से जल्द राहत मिलने की उम्मीद है। बंगाल की खाड़ी में एक नया सिस्टम सक्रिय हो गया है, जिससे प्रदेश में फिर से बारिश की दस्तक होगी। आज कई क्षेत्रों में हल्की से मध्यम बारिश और गरज-चमक के साथ बूंदाबांदी की संभावना जताई गई है।
मौसम विभाग के अनुसार, आगामी तीन दिनों में सरगुजा और बिलासपुर संभाग में भारी वर्षा के आसार हैं। बीते 24 घंटों के दौरान सरगुजा संभाग के कुछ स्थानों पर मध्यम से भारी वर्षा दर्ज की गई है। वहीं, दुर्ग में अधिकतम तापमान 33.6 डिग्री सेल्सियस और राजनांदगांव में न्यूनतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया।
इन जिलों में अलर्ट जारी
ऑरेंज अलर्ट
उत्तर बस्तर कांकेर, बालोद, राजनांदगांव, महासमुंद, बलौदा बाज़ार, जांजगीर-चांपा, रायगढ़, जशपुर, दुर्ग, सरगुजा, सूरजपुर, कोरिया, बलरामपुर जिलों में मेघगर्जन, आकाशीय बिजली, तेज हवाएं (30–40 किमी/घंटा) और मध्यम बारिश की संभावना को देखते हुए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।
यलो अलर्ट
बस्तर, नारायणपुर, कोंडागांव, उत्तर बस्तर कांकेर, धमतरी, बालोद, राजनांदगांव, गरियाबंद, महासमुंद, रायपुर, बलौदा बाज़ार, जांजगीर-चांपा, रायगढ़, बिलासपुर, कोरबा, जशपुर, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही, दुर्ग, बेमेतरा, कबीरधाम, मुंगेली, सरगुजा, सूरजपुर, कोरिया और बलरामपुर में हल्की वर्षा की संभावना को देखते हुए यलो अलर्ट जारी किया गया है।