छत्तीसगढ़ में मानसून की रफ्तार धीमी, अगले 5 दिन इन क्षेत्रों में कम होगी बारिश
छत्तीसगढ़ के कुछ इलाकों में मानसून का असर बना हुआ है, लेकिन कई क्षेत्रों में बारिश थमने से लोगों को गर्मी और उमस का सामना करना पड़ रहा है। मौसम विभाग के अनुसार, आगामी 5 दिनों तक मध्य और दक्षिण छत्तीसगढ़ में बारिश की गतिविधियों में कमी आने की संभावना है। हालांकि, सरगुजा संभाग में अगले एक सप्ताह तक मध्यम वर्षा का सिलसिला जारी रह सकता है।


Ramakant Shukla
Created AT: 13 जुलाई 2025
70
0

छत्तीसगढ़ के कुछ इलाकों में मानसून का असर बना हुआ है, लेकिन कई क्षेत्रों में बारिश थमने से लोगों को गर्मी और उमस का सामना करना पड़ रहा है। मौसम विभाग के अनुसार, आगामी 5 दिनों तक मध्य और दक्षिण छत्तीसगढ़ में बारिश की गतिविधियों में कमी आने की संभावना है। हालांकि, सरगुजा संभाग में अगले एक सप्ताह तक मध्यम वर्षा का सिलसिला जारी रह सकता है।
पिछले 24 घंटों में बिलासपुर, दुर्ग, रायपुर और बस्तर संभाग के कई जिलों में हल्की से मध्यम वर्षा दर्ज की गई है। वहीं, सरगुजा संभाग के अधिकांश इलाकों में मध्यम बारिश और एक स्थान पर भारी वर्षा देखने को मिली है।
ये भी पढ़ें
सीएम की घोषणा,कटंगी और पौड़ी बनेगी तहसील,लाड़ली बहना योजना सम्मेलन में शामिल हुए सीएम