


सतनामी समाज के प्रमुख और आरंग विधायक गुरु खुशवंत साहेब के काफिले पर शनिवार को कुछ असामाजिक तत्वों ने अचानक हमला कर दिया। जानकारी के अनुसार, विधायक नवागढ़ में एक सामाजिक कार्यक्रम में शामिल होकर रायपुर लौट रहे थे। इसी दौरान बेमेतरा-रायपुर बायपास मार्ग पर भोईनाभांठा के पास उनकी गाड़ी पर अज्ञात लोगों ने पत्थरबाजी कर दी।इस हमले में विधायक की कार के सामने के शीशे क्षतिग्रस्त हो गए, हालांकि गनीमत रही कि विधायक गुरु खुशवंत साहेब पूरी तरह सुरक्षित हैं।
घटना के बाद विधायक के निजी स्टाफ ने तत्काल पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी है।इस हमले की घटना ने जनप्रतिनिधियों की सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। घटना के तुरंत बाद विधायक गुरु खुशवंत साहेब, बेमेतरा विधायक दीपेश साहू के निवास पर पहुंचे और वहां बेमेतरा एसपी रामकृष्ण साहू से चर्चा की।फिलहाल यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि हमला किसने और किस उद्देश्य से किया। पुलिस पूरे मामले की गंभीरता से तफ्तीश कर रही है।