


छत्तीसगढ़ के जांजगीर-चांपा जिले से एक बेहद मार्मिक और हृदयविदारक हादसा सामने आया है। बलौदा थाना क्षेत्र के भैंसतरा गांव में शनिवार को नहाने गए चार मासूम बच्चों की तालाब में डूबने से मौत हो गई।जानकारी के अनुसार, मृतक बच्चे तीन अलग-अलग परिवारों से थे, जिनमें एक भाई-बहन की जोड़ी भी शामिल है। बच्चों की उम्र 5 से 8 साल के बीच थी। सभी बच्चे गांव के पास स्थित तालाब में खेलने और नहाने के इरादे से गए थे। दुर्भाग्यवश, किसी को तैरना नहीं आता था और जैसे ही वे गहरे पानी में पहुंचे, डूबने लगे। मौके पर आसपास के लोग पहुंचे, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी।
पुलिस पहुंची मौके पर
घटना की सूचना मिलते ही बलौदा थाना की पुलिस टीम मौके पर पहुंची। तालाब से चारों बच्चों के शव बाहर निकाले गए और पोस्टमार्टम के लिए भिजवाए गए हैं। पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और आसपास के लोगों से पूछताछ कर हादसे की जानकारी जुटाई है।
फिलहाल मामले की जांच जारी है।