बालाघाट के कटेझिरिया जंगल में माओवादियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ जारी
बालाघाट जिले के रूपझर थाना क्षेत्र के कटेझिरिया जंगल में सुरक्षा बल और माओवादियों के बीच मुठभेड़ की खबर मिल रही है। जानकारी के अनुसार, कटेझिरिया इलाके के जंगल में लगभग 6 से 8 माओवादी होने की संभावना है।
Ramakant Shukla
Created AT: 10 hours ago
91
0
बालाघाट जिले के रूपझर थाना क्षेत्र के कटेझिरिया जंगल में सुरक्षा बल और माओवादियों के बीच मुठभेड़ की खबर मिल रही है। जानकारी के अनुसार, कटेझिरिया इलाके के जंगल में लगभग 6 से 8 माओवादी होने की संभावना है।
सुरक्षाबलों और माओवादियों के बीच यह मुठभेड़ सोमवार की रात से लगातार जारी है। इसे देखते हुए पुलिस ने जंगल में सर्चिंग और मजबूत कर दी है। लगभग 800 सुरक्षाबल के जवान मोर्चा संभाले हुए हैं। माओवादियों को जवाबी कार्रवाई देने के लिए पुलिस और जवान जंगल में सक्रिय हैं।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने मुठभेड़ की पुष्टि की है। बीजापुर की सुनीता के आत्मसमर्पण के अगले ही दिन माओवादियों ने गोलीबारी शुरू की थी, जिसका सुरक्षाबल जवाब दे रहा है।
ये भी पढ़ें
सीएम की घोषणा,कटंगी और पौड़ी बनेगी तहसील,लाड़ली बहना योजना सम्मेलन में शामिल हुए सीएम