अरब सागर से आ रही नमी और पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने के कारण मध्यप्रदेश के कई क्षेत्रों में मौसम का मिजाज बदला हुआ है। सोमवार को प्रदेश के कुछ हिस्सों में बादल छाए रहे, जबकि कुछ स्थानों पर छिटपुट वर्षा हुई। मौसम विभाग के अनुसार, अगले 24 घंटों में कुछ क्षेत्रों में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है।
मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि 5 से 8 नवंबर के बीच प्रदेश का मौसम शुष्क रहेगा, जबकि 9 नवंबर से फिर से बादल छाने लगेंगे और कुछ हिस्सों में बारिश के आसार होंगे।
मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार, उत्तर-पूर्वी अरब सागर और सौराष्ट्र पर ऊपरी हवा का चक्रवात बना हुआ है। इसके साथ ही पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता से वातावरण में नमी बढ़ गई है। इसके प्रभाव से प्रदेश के कई हिस्सों में मौसम बदल रहा है।
कुछ क्षेत्रों में धूप निकलेगी, तो कुछ हिस्सों में बादल छाए रहेंगे।
मंगलवार को इंदौर, उज्जैन और नर्मदापुरम संभाग के कुछ हिस्सों में हल्की वर्षा की संभावना है।
भोपाल संभाग में भी कहीं-कहीं बूंदाबांदी हो सकती है।
मौसम के बदलाव के कारण रात के तापमान में गिरावट की संभावना है।