उज्जैन एयरपोर्ट बनेगा राज्य का गौरव: CM डॉ. मोहन यादव
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि मध्यप्रदेश के आसमान में विकास की उड़ान अब और ऊंची होने जा रही है। बाबा महाकाल की नगरी में बनने वाला एयरपोर्ट उज्जैन को वैश्विक हवाई मानचित्र पर एक नई पहचान देगा।
Img Banner
profile
Richa Gupta
Created AT: 8 hours ago
62
0
...

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि मध्यप्रदेश के आसमान में विकास की उड़ान अब और ऊंची होने जा रही है। बाबा महाकाल की नगरी में बनने वाला एयरपोर्ट उज्जैन को वैश्विक हवाई मानचित्र पर एक नई पहचान देगा। यह एयरपोर्ट राज्य के अंतर्राष्ट्रीय गौरव को और बढ़ाएगा। राज्य सरकार विमानन क्षेत्र में अधोसंरचनात्मक विकास को योजनाबद्ध ढंग से आगे बढ़ा रही है। एयर कनेक्टिविटी के इस विस्तार से न केवल पर्यटन और व्यापार को प्रोत्साहन मिलेगा, बल्कि प्रदेश का हर नागरिक “आसमान से जुड़ने” के सपने को साकार होता हुआ देखेगा। उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश अब सच्चे अर्थों में सभी क्षेत्रों में विकास की नई उड़ान भरने वाला भारत का दिल बन रहा है। हमारी सरकार केंद्र सरकार के सहयोग से हवाई चप्पल पहनने वाले व्यक्ति को भी हवाई यात्रा का सुखद अनुभव कराने के लक्ष्य की ओर तेजी से आगे बढ़ रही है।


मध्यप्रदेश देश का पहला राज्य बन जाएगा, जहां 2 इंटरनेशनल एयरपोर्ट सहित इंटर स्टेट एवं इन्ट्रा स्टेट एयर सर्विसेज वाले एयरपोर्ट्स भी होंगे। उज्जैन में बनने वाला एयरपोर्ट वर्ष 2028 में होने वाले सिंहस्थ महाकुंभ मेले से पहले पूरी तरह तैयार कर लेने का लक्ष्य रखा गया है, ताकि देश-विदेश से सिंहस्थ स्नान के लिए आने वाले लाखों-करोड़ों धर्मप्रेमी श्रद्धालु बड़ी सुगमता और न्यूनतम समय में बाबा महाकाल की नगरी पहुंच सकें। राज्य सरकार द्वारा सभी जिलों मे एयर स्ट्रिप्स विकसित करने की योजना फलीभूत होने से छोटे विमानों और हेलीकॉप्टर सेवाओं के माध्यम से राज्य के दूरस्थ क्षेत्रों को भी राजधानी और प्रमुख शहरों से जोड़ा जा सकेगा।


मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि बाबा महाकाल के आशीर्वाद से ही मध्यप्रदेश विकास के नए आयाम गढ़ रहा है। उज्जैन में एयरपोर्ट का निर्माण केवल एक परियोजना नहीं, बल्कि यह प्रदेश की श्रद्धा, सेवा और स्वाभिमान का प्रतीक होगा। उन्होंने कहा कि राज्य में वैमानिकी सुविधाओं के विस्तार के तहत सभी जिलों में एयर स्ट्रिप्स विकसित करने की योजना बनाई गई है। पीएमश्री एयर एम्बुलेंस सेवा, पीएमश्री हवाई पर्यटन एयरप्लेन सर्विस और पीएमश्री हवाई पर्यटन हेलीकॉप्टर सेवा के संचालन से मध्यप्रदेश, देश का पहला इंट्रा-स्टेट एयर सर्विसेज प्रारंभ करने वाला राज्य बन गया है। उन्होंने कहा कि उज्जैन का यह एयरपोर्ट न केवल बाबा महाकाल की नगरी को आकाश से जोड़ेगा, बल्कि श्रद्धा, समृद्धि और सुशासन की उड़ान का साक्षी भी बनेगा।


अपर मुख्य सचिव, विमानन श्री संजय कुमार शुक्ला ने बताया कि उज्जैन में एयरपोर्ट निर्माण के लिए एमओयू की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। इसके साथ ही प्रदेश में एयर कनेक्टिविटी और एविएशन फैसिलिटी बढ़ाने के लिए अगले चरण में कुछ और जिलों में भी एयरपोर्ट बनाने के लिए शासन स्तर पर गंभीरता से विचार किया जा रहा है।


पुरानी अवंतिका, नई उज्जयिनी— देश की आध्यात्मिक राजधानी उज्जयिनी जो युगों से धर्म, ज्ञान और शक्ति की धुरी रही है, अब आधुनिक विकास की नई ऊंचाइयों की ओर अग्रसर है। मध्यप्रदेश सरकार ने कालों के काल, भूत-भावन भगवान, अवंतिकानाथ बाबा महाकाल को भेंट स्वरूप उज्जैन में एयरपोर्ट निर्माण का निर्णय लिया है। यह एयरपोर्ट न केवल एक हवाई विकास परियोजना है, बल्कि आस्था और सेवा का प्रतीक भी है। सरकार द्वारा एयरपोर्ट निर्माण की प्रारंभिक प्रक्रिया भी आरंभ कर दी गई है। राज्य के स्थापना दिवस अवसर पर एक नवंबर 2025 को मुख्यमंत्री डा. मोहन यादव और केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री श्री किंजरापु राममोहन नायडू की मौजूदगी में एक बड़ा काम पूरा हुआ। एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया और तय निर्माण एजेंसी के मध्य उज्जैन जिले की वर्तमान दताना-मताना हवाई पट्टी पर एयरपोर्ट के रूप में विकसित करने के लिए तैयार विकास अनुबंध पर हस्ताक्षर कर आदान-प्रदान किया गया।


उज्जैन में बनने वाला हवाई अड्डा प्रदेश का नौंवा एयरपोर्ट होगा। इससे पहले वित्त वर्ष 2023-24 तक मध्यप्रदेश में इंदौर, भोपाल, जबलपुर, ग्वालियर और खजुराहो में ही एयरपोर्ट थे। वर्ष 2024-25 के दौरान रीवा, दतिया और सतना में नए एयरपोर्ट बनकर तैयार हुए। अब उज्जैन के एयरपोर्ट की घोषणा के साथ ही राज्य में हवाई अड्डों की संख्या बढ़कर कुल 9 हो जाएगी।


उज्जैन का एयरपोर्ट वर्ष 2028 में आयोजित होने वाले सिंहस्थ महाकुंभ मेले से पूर्व तैयार कर लेने का लक्ष्य रखा गया है, जिससे देश-विदेश से आने वाले करोड़ों श्रद्धालुओं, साधु-संतों और पर्यटकों को हवाई मार्ग से सीधे बाबा महाकाल की नगरी में उतरने की विशेष सुविधा मिल जाएगी। राज्य सरकार का यह निर्णय उज्जैन को विमानन और पर्यटन के वैश्विक गंतव्य के रूप में भी स्थापित करेगा।





ये भी पढ़ें
सीएम की घोषणा,कटंगी और पौड़ी बनेगी तहसील,लाड़ली बहना योजना सम्मेलन में शामिल हुए सीएम
...

Madhya Pradesh

See all →
Richa Gupta
मध्यप्रदेश में कक्षा 9-10 के विद्यार्थियों के लिए ओलंपियाड का आयोजन
प्रदेश के सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले विद्यार्थियों में तार्किक सोच, समस्या समाधान क्षमता और नवाचार की भावना को प्रोत्साहित करने के लिये केन्द्र सरकार के निर्देश पर सरकारी स्कूल के कक्षा 9वीं एवं 10वीं के विद्यार्थियों के लिये गणित और विज्ञान विषय में ओलंपियाड का आयोजन किया जा रहा है।
42 views • 48 minutes ago
Richa Gupta
जनजातीय बेटी वैष्णवी सरियाम को बालिका विज्ञान पुरस्कार
छिन्दवाड़ा जिले की जनजातीय बेटी कु. वैष्णवी सरियाम ने मध्यप्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल भोपाल द्वारा वर्ष 2024-25 में आयोजित कक्षा 12वीं की बोर्ड परीक्षा में विज्ञान संकाय के विषयों में पूरे मध्यप्रदेश में प्रथम स्थान हासिल कर जिले का नाम गौरवान्वित किया है।
40 views • 1 hour ago
Richa Gupta
विश्व विजेता क्रांति गौड़ को CM डॉ मोहन यादव ने वीडियो कॉल पर दी शुभकामनाएं, पूछा- मैच के पहले और बाद का हाल
विश्व विजेता बनीं खिलाड़ी क्रांति गौड़ को मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने वीडियो कॉल कर बधाई दी। CM ने पूछा— “मैच से पहले और बाद में कैसा महसूस हुआ?”
64 views • 4 hours ago
Ramakant Shukla
बालाघाट के कटेझिरिया जंगल में माओवादियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ जारी
बालाघाट जिले के रूपझर थाना क्षेत्र के कटेझिरिया जंगल में सुरक्षा बल और माओवादियों के बीच मुठभेड़ की खबर मिल रही है। जानकारी के अनुसार, कटेझिरिया इलाके के जंगल में लगभग 6 से 8 माओवादी होने की संभावना है।
80 views • 6 hours ago
Ramakant Shukla
पेपर कप में चाय-कॉफी पीना बढ़ा सकता है कैंसर का खतरा, IIT खड़गपुर के शोध में खुलासा
यदि आप रोजाना पेपर कप में चाय या कॉफी पीते हैं, तो यह आपके स्वास्थ्य के लिए खतरनाक हो सकता है। शोध के अनुसार, इससे न केवल कैंसर का खतरा बढ़ता है, बल्कि हार्मोनल और नर्वस सिस्टम से जुड़ी समस्याएं भी हो सकती हैं। IIT खड़गपुर के शोधकर्ताओं ने पाया कि डिस्पोजेबल पेपर कप में डाली गई गर्म चाय या कॉफी केवल 15 मिनट में कप की अंदरूनी परत से लगभग 25,000 माइक्रोप्लास्टिक कण छोड़ देती है।
74 views • 8 hours ago
Ramakant Shukla
एमपी में अगले साल 13 IAS और 16 IPS अधिकारी होंगे रिटायर, देखें पूरी सूची
प्रदेश में अगले वर्ष 2026 में अखिल भारतीय सेवा के अधिकारी सेवानिवृत्त होंगे। इनमें 13 IAS और 16 IPS अधिकारी शामिल हैं।
75 views • 8 hours ago
Richa Gupta
उज्जैन एयरपोर्ट बनेगा राज्य का गौरव: CM डॉ. मोहन यादव
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि मध्यप्रदेश के आसमान में विकास की उड़ान अब और ऊंची होने जा रही है। बाबा महाकाल की नगरी में बनने वाला एयरपोर्ट उज्जैन को वैश्विक हवाई मानचित्र पर एक नई पहचान देगा।
62 views • 8 hours ago
Ramakant Shukla
एमपी के इन इलाकों में हो सकती है बारिश, IMD ने जारी किया अलर्ट
अरब सागर से आ रही नमी और पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने के कारण मध्यप्रदेश के कई क्षेत्रों में मौसम का मिजाज बदला हुआ है। सोमवार को प्रदेश के कुछ हिस्सों में बादल छाए रहे, जबकि कुछ स्थानों पर छिटपुट वर्षा हुई। मौसम विभाग के अनुसार, अगले 24 घंटों में कुछ क्षेत्रों में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है।
102 views • 8 hours ago
Richa Gupta
बिहार चुनाव प्रचार के अंतिम दिन सीएम डॉ. मोहन यादव का तूफानी दौरा
बिहार चुनाव के पहले चरण के प्रचार के आखिरी दिन मुख्यमंत्री डॉ. मोहन दो विधानसभा क्षेत्रों में रोड शो और जनसभा को संबोधित करेंगे।
81 views • 8 hours ago
Richa Gupta
मध्यप्रदेश में SIR अभियान की शुरुआत, चुनाव आयोग ने की अपील
मध्य प्रदेश में आज से स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन (SIR) अभियान की शुरुआत हो रही है। यह रिवीजन 4 नवंबर से 4 दिसंबर तक चलेगा। करीब 22 साल बाद राज्य में इतना बड़ा मतदाता सूची संशोधन अभियान हो रहा है।
73 views • 9 hours ago
...