बांग्लादेश में तनावपूर्ण हालात, अवामी लीग ने प्रदर्शन शुरू किया
बांग्लादेश में जैसे-जैसे चुनाव की सुगबुगाहट तेज हो रही है, वैसे-वैसे हालात बद से बदतर होते जा रहे हैं। यूनुस की सरकार के आने के बाद से देश में अराजकता की स्थिति बनी हुई है।
Img Banner
profile
Richa Gupta
Created AT: 5 hours ago
61
0
...

बांग्लादेश में जैसे-जैसे चुनाव की सुगबुगाहट तेज हो रही है, वैसे-वैसे हालात बद से बदतर होते जा रहे हैं। यूनुस की सरकार के आने के बाद से देश में अराजकता की स्थिति बनी हुई है। आए दिन अलग-अलग जगहों से हिंसा की तस्वीरें सामने आ रही हैं। इस बीच अवामी लीग ने देशभर में विरोध मार्च का ऐलान कर दिया है।


हाल ही में इंटरनेशनल क्राइम ट्रिब्यूनल बांग्लादेश ने पूर्व पीएम शेख हसीना को मौत की सजा सुनाई है। इसे लेकर हसीना की पार्टी अवामी लीग ने 30 नवंबर तक देशभर में आंदोलन और “प्रतिरोध मार्च” की घोषणा की है। आईसीटी ने हसीना और तत्कालीन गृह मंत्री असदुज्जमां खान कमाल को उनकी गैर-मौजूदगी में मानवता के खिलाफ अपराध करने के आरोप में मौत की सजा सुनाई थी।


अवामी लीग ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट पर लिखा, “ट्रिब्यूनल का फैसला मुहम्मद यूनुस के नेतृत्व वाली अंतरिम सरकार की एक राजनीतिक साजिश का हिस्सा है ताकि हसीना और पार्टी को अगले साल फरवरी में होने वाले चुनाव से बाहर रखा जा सके।”


अवामी पार्टी ने यूनुस की सरकार से इस्तीफे की मांग की और 30 नवंबर तक सभी जिलों और उपजिलों में विरोध प्रदर्शन और प्रतिरोध मार्च निकालने का ऐलान किया। अवामी लीग ने यह भी बताया कि उनकी पार्टी सरकार के खिलाफ साजिशों का मुकाबला करने के लिए जमीनी स्तर पर कार्यकर्ताओं, नेताओं और स्टेकहोल्डर्स के साथ बातचीत कर रही है।


पार्टी की ओर से कहा गया, “बांग्लादेश में बनावटी चुनाव की इजाजत नहीं दी जाएगी। इसका किसी भी कीमत पर विरोध किया जाएगा, और जल्द ही देश भर में एक कड़े आंदोलन की घोषणा की जाएगी।”


ज्ञात हो, आगामी बांग्लादेश चुनाव के लिए अवामी पार्टी को बैन कर दिया गया है। इसे लेकर हसीना के बेटे सजीब वाजेद ने पहले ही कहा था कि अगर उनकी पार्टी के ऊपर लगे बैन को हटाया नहीं गया तो बांग्लादेश में 2026 में होने वाले चुनाव को अवामी लीग ब्लॉक करेगा। अगर ऐसा होता है तो बांग्लादेश में स्थिति पहले से भी ज्यादा खराब हो जाएगी।


यूनुस की वापसी के बाद से बांग्लादेश में आईएसआई और पाकिस्तान की गतिविधियां काफी सक्रिय हो चुकी हैं। ईरान के तर्ज पर यूनुस सरकार आईआरए बनाने की तैयारी में आईएसआई के साथ मिलकर काम कर रही है। इस तरह के हालात रहे, तो बांग्लादेश में अराजकता की स्थिति और भयावह हो सकती है।



ये भी पढ़ें
सीएम की घोषणा,कटंगी और पौड़ी बनेगी तहसील,लाड़ली बहना योजना सम्मेलन में शामिल हुए सीएम
...

International

See all →
Richa Gupta
बांग्लादेश में तनावपूर्ण हालात, अवामी लीग ने प्रदर्शन शुरू किया
बांग्लादेश में जैसे-जैसे चुनाव की सुगबुगाहट तेज हो रही है, वैसे-वैसे हालात बद से बदतर होते जा रहे हैं। यूनुस की सरकार के आने के बाद से देश में अराजकता की स्थिति बनी हुई है।
61 views • 5 hours ago
Sanjay Purohit
चीन की धमकिया बेअसर ! ताइवान ने नए एयर डिफेंस डोम का किया ऐलान
ताइवान के राष्ट्रपति लाई चिंग-ते ने कहा कि वह हथियारों की खरीद के लिए 40 अरब अमेरिकी डॉलर का एक विशेष बजट पेश करेंगे। इसमें ताइवान डोम नामक एक वायु-रक्षा प्रणाली का निर्माण भी शामिल होगा, जो उच्च स्तरीय खोज और अवरोधन क्षमता से लैस होगी।
70 views • 6 hours ago
Sanjay Purohit
शंघाई एयरपोर्ट पर उत्पीड़न के बाद अरुणाचल की महिला ने तोड़ी चुप्पी
अरुणाचल प्रदेश की एक महिला शंघाई एयरपोर्ट उत्पीड़न का शिकार हो गई। दरअसल, पेम वांग थोंगडोक भारतीय मूल की महिला हैं। लेकिन वो काम के सिलसिले में UK में रहती हैं। उन्होंने शंघाई पुडोंग एयरपोर्ट के प्रशासन पर आरोप लगाते हुए कहा कि 21 नवंबर को लंदन से जापान की अपनी यात्रा के दौरान शंघाई पुडोंग एयरपोर्ट पर 18 घंटे तक रोका गया था।
73 views • 8 hours ago
Sanjay Purohit
भारतीयों के लिए खुशखबरीः कनाडा ने नागरिकता कानून में किया ऐतिहासिक बदलाव
कनाडा ने वंश-आधारित नागरिकता कानून को आधुनिक बनाने की दिशा में एक कदम आगे बढ़ाया है। इस अधिनियम में संशोधन करने वाले विधेयक को शाही मंजूरी मिल गई है। इस कदम से का असर भारतीय मूल के हजारों परिवारों पर पड़ने की संभावना है।
104 views • 2025-11-24
Sanjay Purohit
भारत से 20KM दूर बांग्लादेश बना रहा सैन्य ठिकाना, लालमनिरहाट एयरबेस पर हलचल तेज
सिलिगुड़ी कॉरिडोर भारत के पूर्वोत्तर राज्यों को मुख्य भूमि से जोड़ने वाली मात्र 22–23 किलोमीटर चौड़ा कॉरिडोर है, जो भारतीय रणनीतिक सुरक्षा के लिए बेहद संवेदनशील माना जाता है। भारत ने बांग्लादेश की साजिश को देखते हुए बिहार के किशनगंज, असम के धुबरी के पास बामुनी और पश्चिम बंगाल के उत्तर दिनाजपुर के चोपड़ा में तीन नए सैन्य ठिकाने स्थापित किए हैं।
118 views • 2025-11-24
Richa Gupta
G20 समिट: PM मोदी व इटली की पीएम मेलोनी की मुलाकात, द्विपक्षीय रिश्तों पर चर्चा
G20 समिट के दौरान PM मोदी ने इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी से मुलाकात की। दोनों नेताओं ने द्विपक्षीय संबंधों को और मजबूत करने को लेकर चर्चा की।
90 views • 2025-11-24
Sanjay Purohit
ट्रंप ने अपने ही देश को आग में झोंका! अमेरिका में मंदी की आहट
अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रम्प ने पिछले साल राष्ट्रपति चुनाव के दौरान अमेरिका को महान बनाने का वादा किया था। चुनाव जीतने के बाद उन्होंने भारत समय दुनिया के ज्यादातर देशों पर टैरिफ का बोझ लाद दिया। लेकिन अब इसका असर अमेरिका पर ही पड़ता दिखाई दे रहा है।
58 views • 2025-11-23
Sanjay Purohit
इस्लामिक देश सऊदी अरब में अब जमकर छलकेंगे जाम
सऊदी अरब विजन-2030 के तहत पर्यटन को विकसित करने के लिए काम कर रहा है। इसलिए कई तरह के नियमों में बदलाव किए गये हैं। इसी मकसद के साथ शराब से संबंधित नियमों को भी बदला गया है। सरकार का मकसद साल 2030 तक प्रतिवर्ष 15 करोड़ पर्यटकों को आकर्षित करना है।
58 views • 2025-11-23
Sanjay Purohit
एशिया में मिली अब तक की सबसे बड़ी सोने की खदान
यह खदान पूर्वोत्तर चीन के लियाओनिंग प्रांत के पहाड़ी क्षेत्र में स्थित है और इसे 21वीं सदी की सबसे बड़ी सोने की खोजों में से एक माना जा रहा है। चीन के प्राकृतिक संसाधन मंत्रालय ने इस खोज की पुष्टि की है।
132 views • 2025-11-22
Sanjay Purohit
ट्रंप का ज़ेलेंस्की को आखिरी अल्टीमेटम
अमेरिका ने रूस-यूक्रेन युद्ध खत्म कराने के लिए बड़ा कदम उठाते हुए यूक्रेन के सामने 28-बिंदुओं वाली शांति योजना रखी है। राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने साफ कहा है कि यूक्रेन को 27 नवंबर तक यह बताना होगा कि वह इस प्रस्ताव को मानता है या नहीं।
61 views • 2025-11-22
...