भोपाल में मैरिज सर्टिफिकेट अब ऑनलाइन उपलब्ध होंगे, घर बैठे किया जा सकेगा रजिस्ट्रेशन
राजधानी भोपाल के नागरिकों को अब विवाह प्रमाण पत्र बनवाने के लिए नगर निगम कार्यालयों के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे।
Ramakant Shukla
Created AT: 1 hour ago
58
0
राजधानी भोपाल के नागरिकों को अब विवाह प्रमाण पत्र बनवाने के लिए नगर निगम कार्यालयों के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे।
गुरुवार को आयोजित टीएल बैठक में नगर निगम आयुक्त ने नागरिक सेवाओं को सरल, पारदर्शी और डिजिटल बनाने पर विशेष जोर दिया। उन्होंने बताया कि अब शहरवासी नगर निगम की आधिकारिक वेबसाइट पर आवश्यक दस्तावेज अपलोड कर विवाह प्रमाण पत्र के लिए घर बैठे ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे।
ऑनलाइन आवेदन के उपरांत संबंधित वार्ड में पदस्थ नगर निगम कर्मचारी अपलोड किए गए दस्तावेजों के आधार पर मौके पर पंचनामा तैयार करेंगे तथा दस्तावेजों का भौतिक सत्यापन करेंगे। सत्यापन प्रक्रिया पूर्ण होते ही आवेदक डिजिटल मैरिज सर्टिफिकेट को ऑनलाइन डाउनलोड कर सकेंगे। नगर निगम आयुक्त ने अधिकारियों को इस व्यवस्था को शीघ्र लागू करने के निर्देश दिए।
ये भी पढ़ें
सीएम की घोषणा,कटंगी और पौड़ी बनेगी तहसील,लाड़ली बहना योजना सम्मेलन में शामिल हुए सीएम