


Bigg Boss 19 के मंच पर जब मशहूर म्यूजिक कंपोज़र और सिंगर अमाल मल्लिक पहुंचे, तो शो के होस्ट सलमान खान ने उन्हें देखकर एक मज़ेदार और भावुक बातचीत की शुरुआत की। इस बातचीत ने न सिर्फ शो में हल्कापन लाया, बल्कि अमाल और सलमान के बीच के सालों पुराने रिश्ते की गहराई भी दिखाई। सलमान बोले – "तुम नहीं जाओगे घर के अंदर" अमाल के स्टेज पर आते ही सलमान खान ने मुस्कुराते हुए कहा - जैसे ही तुम्हारा नाम सुना, मुझे लगा तुम नहीं जाओगे घर के अंदर। जब अमाल ने हैरानी से पूछा – "ऐसा क्यों?" तो सलमान ने जवाब दिया - क्योंकि तुम्हारे गाने अच्छे चल रहे हैं।
अमाल ने दिया क्रेडिट सलमान को
सलमान खान की बात पर मशहूर म्यूजिक कंपोज़र और सिंगर अमाल मल्लिक ने भावुक होकर कहा - इसका क्रेडिट आपको जाता है। मेरी शुरुआत आपसे ही हुई थी। और आज जब मैं फिर कुछ नया शुरू करने जा रहा हूं, तब भी आप साथ में हैं। आप मेरे लिए हमेशा से लकी रहे हो।
सलमान की चेतावनी – "मत समझना कि मैं जानता हूं बचपन से
इसके बाद सलमान ने हंसते हुए लेकिन थोड़े सख्त लहजे में कहा - मैं खुश हूं, लेकिन ये मत समझना कि मैं आपको बचपन से जानता हूं तो..."इतना सुनते ही अमाल ने झट से कान पकड़ लिए, और सभी हंसने लगे। सलमान ने मज़ाकिया अंदाज़ में आगे कहा - क्योंकि घर के बाहर भी मैंने कभी आपको वैसे ट्रीट नहीं किया है।
सलमान ने की अमाल की जमकर तारीफ
सलमान खान ने मंच पर मौजूद दर्शकों को संबोधित करते हुए कहा - ये लड़का इतना टैलेंटेड है… इसकी आवाज़, इसकी म्यूजिक की समझ, ये अपने काम में माहिर है। यह पल दर्शकों के लिए खास था – जहां एक मेगास्टार और एक म्यूजिकल जीनियस के बीच रिश्ते, सम्मान और मज़ाक का अनोखा संगम देखने को मिला।