पहले चरण की 121 सीटों पर अब तक 13.13% मतदान, जानें कहां सबसे अधिक हुई वोटिंग?
बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के पहले चरण के लिए मतदान जारी है। 18 जिलों की 121 विधानसभा सीटों पर शाम 5 बजे तक वोटिंग होगी।
Ramakant Shukla
Created AT: 3 hours ago
42
0
बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के पहले चरण के लिए मतदान जारी है। 18 जिलों की 121 विधानसभा सीटों पर शाम 5 बजे तक वोटिंग होगी।
सुबह 9 बजे तक पहले चरण की 121 सीटों पर 13.13 प्रतिशत मतदान हुआ।
मतदान प्रतिशत के आंकड़े
सबसे अधिक मतदान: सहरसा – 15.27%, बेगूसराय – 14.60%
मुजफ्फरपुर – 14.38%, वैशाली – 14.30%, खगड़िया – 14.15%, गोपालगंज – 13.97%
मधेपुरा – 13.74%, मुंगेर – 13.37%, लखीसराय – 13.39%, सीवान – 13.35%, सारण – 13.30%, बक्सर – 13.28%
भोजपुर – 13.11%, समस्तीपुर – 12.86%, दरभंगा – 12.48%, नालंदा – 12.45%, शेखपुरा – 12.97%
सबसे कम मतदान: पटना – 11.22%
मतदाताओं में सुबह से ही अच्छा उत्साह देखने को मिल रहा है, और कई इलाकों में लंबी कतारें लगी हुई हैं।
ये भी पढ़ें
सीएम की घोषणा,कटंगी और पौड़ी बनेगी तहसील,लाड़ली बहना योजना सम्मेलन में शामिल हुए सीएम