बिहार में 243 विधानसभा सीटों पर आज पहले चरण के मतदान हो रहे हैं। 18 जिलों में 121 सीटों पर आज सुबह 7 बजे वोटिंग शुरू हुई, जो शाम 6 बजे तक चलेगी। आज बिहार के 3.75 करोड़ मतदाता 1314 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला करेंगे। वहीं वोटिंग के लिए 45341 मतदान केंद्र बनाए गए हैं, जिनकी सुरक्षा के लिए 4.5 लाख सुरक्षाकर्मी तैनात हैं।
तय होगी इन दिग्गजों की किस्मत
पहले चरण में 10 हॉट सीटें हैं और 2 डिप्टी CM सम्राट चौधरी और विजय कुमार सिन्हा समेत 18 मंत्रियों की साख दांव पर लगी है। वहीं आज पहले चरण के मतदान तेजस्वी यादव, तेजप्रताप यादव, अनंत सिंह, लोक गायिका मैथिली ठाकुर, भोजपुरी सिंगर रितेश पांडे, भोजपुरी फिल्म स्टार खेसारी लाल यादव, मोहम्मद शाहाबुद्दीन के बेटे ओसामा शाहाब समेत कई बड़े चेहरों की किस्मत का फैसला करेंगे।
तेजस्वी यादव ने परिवार संग मतदान किया
RJD नेता और महागठबंधन के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार तेजस्वी यादव ने पिता लालू प्रसाद यादव, मां राबड़ी देवी और बहन मीसा भारती के साथ मतदान किया। वोट डालने के बाद उन्होंने कहा कि बदलाव लाइए, नया बिहार बनाइए, नई सरकार बनाइए।