


बीजापुर में नक्सल मोर्चे पर सुरक्षाबलों को एक बड़ी कामयाबी मिली है। जिले के विभिन्न थानों में सक्रिय कुल 30 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण कर मुख्यधारा से जुड़ने का फैसला किया है। इनमें से 20 नक्सलियों पर कुल 81 लाख रुपये का इनाम घोषित था। आत्मसमर्पण करने वालों में डीवीसीएम, एसीएम, पीएलजीए और डीएकेएमएस के सदस्य शामिल हैं।
वरिष्ठ अधिकारियों की मौजूदगी में हुआ आत्मसमर्पण
यह आत्मसमर्पण दंतेवाड़ा रेंज के उप पुलिस महानिरीक्षक कमलोचन कश्यप, डीआईजी सीआरपीएफ बीएस नेगी और पुलिस अधीक्षक बीजापुर डॉ. जितेंद्र कुमार यादव की मौजूदगी में हुआ।
आत्मसमर्पण के पीछे ये रहे प्रमुख कारण
सुरक्षा बलों की बढ़ती सक्रियता
नए सुरक्षा कैंपों की स्थापना
सड़क, बिजली, पानी जैसी मूलभूत सुविधाओं का विस्तार
"नियत नेल्लानार योजना" के तहत रोजगार और शिक्षा की पहुंच
सरकार की पुनर्वास नीति के तहत सभी आत्मसमर्पित नक्सलियों को प्रोत्साहन राशि के रूप में 50,000-50,000 रुपये के चेक प्रदान किए गए।