


दुर्गा पूजा, दीपावली और छठ जैसे प्रमुख त्योहारों के दौरान यात्रियों की बढ़ती भीड़ को देखते हुए रेलवे ने विशेष ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। इसके तहत बिलासपुर और यलहंका (बेंगलुरु) के बीच साप्ताहिक फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन चलाई जाएगी, जो 9 सितंबर से 18 नवंबर 2025 तक कुल 22 फेरों में चलेगी। इससे यात्रियों को कंफर्म बर्थ के साथ यात्रा की बेहतर सुविधा मिलेगी।
गाड़ी संख्या 08261 (बिलासपुर–यलहंका फेस्टिवल स्पेशल)
हर मंगलवार को बिलासपुर से सुबह 11:00 बजे रवाना होगी।
प्रमुख ठहराव: भाटापारा (11:38), रायपुर (12:45), दुर्ग (14:20), राजनांदगांव, डोंगरगढ़ (15:13), गोंदिया (16:25), वडसा (17:57), चांदाफोर्ट (19:43)
बुधवार शाम 7 बजे यलहंका पहुंचेगी।
गाड़ी संख्या 08262 (यलहंका–बिलासपुर फेस्टिवल स्पेशल)
हर बुधवार को रात 9:00 बजे यलहंका से रवाना होगी।
प्रमुख ठहराव: गोंदिया (00:05), डोंगरगढ़ (1:12), राजनांदगांव (1:37), दुर्ग (2:45), रायपुर (3:25), भाटापारा (4:14)
गुरुवार सुबह 5:30 बजे बिलासपुर पहुंचेगी।