छत्तीसगढ़ के इन इलाकों में भारी बारिश का अलर्ट, IMD ने जारी की चेतावनी
उत्तर-पश्चिम बंगाल की खाड़ी और ओडिशा तट पर सक्रिय निम्न दबाव क्षेत्र के प्रभाव से प्रदेश में अगले दो दिनों तक बारिश का दौर तेज रहेगा। मौसम विभाग ने चेतावनी जारी करते हुए कहा है कि प्रदेश के मध्य और दक्षिण हिस्सों में भारी से अति भारी बारिश हो सकती है।


Ramakant Shukla
Created AT: 28 अगस्त 2025
36
0

उत्तर-पश्चिम बंगाल की खाड़ी और ओडिशा तट पर सक्रिय निम्न दबाव क्षेत्र के प्रभाव से प्रदेश में अगले दो दिनों तक बारिश का दौर तेज रहेगा। मौसम विभाग ने चेतावनी जारी करते हुए कहा है कि प्रदेश के मध्य और दक्षिण हिस्सों में भारी से अति भारी बारिश हो सकती है।
आज प्रदेश के कई इलाकों में झमाझम बारिश होगी
मौसम विभाग के अनुसार गुरुवार को प्रदेश के अनेक स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश या गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ने का अनुमान है। इसके अलावा एक-दो स्थानों पर गरज-चमक के साथ वज्रपात और भारी से अति भारी बारिश की संभावना भी जताई गई है। भारी बारिश का मुख्य क्षेत्र मध्य और दक्षिण छत्तीसगढ़ रहेगा।
ये भी पढ़ें
सीएम की घोषणा,कटंगी और पौड़ी बनेगी तहसील,लाड़ली बहना योजना सम्मेलन में शामिल हुए सीएम