पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़, DRG के 2 जवान घायल
बीजापुर जिले में बोड़ला-पुसनार के जंगलों में पुलिस और नक्सलियों के बीच आज सुबह मुठभेड़ हो गई। दोनों ओर से रुक-रुककर गोलीबारी जारी है। इस मुठभेड़ में जिला रिजर्व गार्ड (DRG) के दो जवान गोली लगने से घायल हो गए हैं। घटना की पुष्टि बीजापुर एसपी ने की है।


Ramakant Shukla
Created AT: 12 अगस्त 2025
36
0

बीजापुर जिले में बोड़ला-पुसनार के जंगलों में पुलिस और नक्सलियों के बीच आज सुबह मुठभेड़ हो गई। दोनों ओर से रुक-रुककर गोलीबारी जारी है। इस मुठभेड़ में जिला रिजर्व गार्ड (DRG) के दो जवान गोली लगने से घायल हो गए हैं। घटना की पुष्टि बीजापुर एसपी ने की है।
जानकारी के अनुसार, यह घटना गंगालूर थाना क्षेत्र की है। सर्च ऑपरेशन के दौरान जब जवान इलाके में पहुंचे, तो नक्सलियों ने फायरिंग शुरू कर दी। जवाब में सुरक्षा बलों ने भी मोर्चा संभाला और गोलीबारी का जवाब दिया। इसी दौरान DRG के दो जवान घायल हो गए।
घायल जवानों को पहले जिला अस्पताल बीजापुर लाया गया, जहां प्राथमिक इलाज के बाद उन्हें एयर लिफ्ट कर रायपुर के उच्च स्तरीय चिकित्सा केंद्र में रेफर किया गया।
ये भी पढ़ें
सीएम की घोषणा,कटंगी और पौड़ी बनेगी तहसील,लाड़ली बहना योजना सम्मेलन में शामिल हुए सीएम