


त्योहारी सीजन के बीच दुर्ग-राजहरा रेलमार्ग पर लोकल ट्रेनों में आ रही तकनीकी परेशानियों के कारण यात्रियों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। दल्ली राजहरा से दुर्ग जाने वाली डेमू ट्रेन को इंजन में आई खराबी के चलते रद्द कर दिया गया, जिसके बाद नाराज़ यात्रियों ने स्टेशन पर हंगामा कर दिया।
जानकारी के अनुसार, ट्रेन को सिग्नल मिलने के बाद जैसे ही वह कुछ कदम चली, तुरंत रुक गई। जांच में सामने आया कि इंजन के एक्सल का तापमान 104 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया था, जो कि सामान्य तापमान 84 डिग्री से काफी ज्यादा है। सुरक्षा कारणों के चलते मैकेनिक ने ट्रेन को आगे बढ़ाने से साफ इनकार कर दिया।
करीब दो घंटे तक कोई फैसला न होने पर यात्रियों का गुस्सा फूट पड़ा। कई यात्री भिलाई स्टील प्लांट में नाइट शिफ्ट ड्यूटी के लिए जा रहे थे, जबकि कुछ को आगे की यात्रा करनी थी। अंततः दो घंटे की असमंजस भरी स्थिति के बाद ट्रेन रद्द करने की घोषणा की गई, जिसके बाद टिकट काउंटर पर यात्रियों की भीड़ लग गई।
अंतागढ़ से आने वाली ट्रेन एक घंटे की देरी से पहुँची, जबकि राजहरा से दुर्ग जाने वाली सुबह 6:20 बजे की ट्रेन 50 मिनट लेट कर दी गई। रेलवे ने पहले अंतागढ़ से आने वाली ट्रेन को प्राथमिकता दी, जिससे अन्य ट्रेन और अधिक लेट हुई। इससे नाराज़ यात्रियों ने स्टेशन मास्टर से तीखी बहस की, लेकिन कोई ठोस समाधान नहीं निकल सका।