छत्तीसगढ़ में 6 अगस्त से बारिश का अलर्ट, उमस से मिलेगी राहत, अगले 5 दिन तक आंधी-तूफान की संभावना
छत्तीसगढ़ में हाल के दिनों में बारिश की गतिविधि धीमी होने से लोगों को तेज उमस का सामना करना पड़ रहा है। राजधानी रायपुर में अधिकतम तापमान 34.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से अधिक है। मौसम विभाग (IMD रायपुर) ने बताया है कि 6 अगस्त से पूरे प्रदेश में गरज-चमक के साथ बारिश की संभावना है।


Ramakant Shukla
Created AT: 21 hours ago
132
0

छत्तीसगढ़ में हाल के दिनों में बारिश की गतिविधि धीमी होने से लोगों को तेज उमस का सामना करना पड़ रहा है। राजधानी रायपुर में अधिकतम तापमान 34.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से अधिक है। मौसम विभाग (IMD रायपुर) ने बताया है कि 6 अगस्त से पूरे प्रदेश में गरज-चमक के साथ बारिश की संभावना है।
मौसम विभाग की चेतावनी
मौसम विभाग ने अगले 5 दिनों तक छत्तीसगढ़ के उत्तरी हिस्सों में आंधी-तूफान की संभावना जताई है। साथ ही एक-दो स्थानों पर वज्रपात की भी चेतावनी जारी की गई है। रायपुर, दुर्ग और बस्तर संभाग के कुछ इलाकों में हल्की बारिश दर्ज की गई है, जबकि बिलासपुर और सरगुजा संभाग में मध्यम बारिश हुई है।
ये भी पढ़ें
सीएम की घोषणा,कटंगी और पौड़ी बनेगी तहसील,लाड़ली बहना योजना सम्मेलन में शामिल हुए सीएम