


छत्तीसगढ़ में आने वाले दिनों में मौसम का मिजाज तेजी से बदलने वाला है। मौसम विभाग की भविष्यवाणी के अनुसार, 13 अगस्त 2025 के आसपास बंगाल की खाड़ी के उत्तर-पश्चिम और समीपवर्ती पश्चिम-मध्य हिस्से में निम्न दबाव प्रणाली विकसित होने की संभावना है। इस सिस्टम के प्रभाव से 12 अगस्त से पूरे प्रदेश में वर्षा की गतिविधियों में तेज़ी आएगी, वहीं 13 अगस्त से कुछ स्थानों पर भारी से बहुत भारी वर्षा के साथ वज्रपात और तेज हवाओं की चेतावनी भी जारी की गई है।
पिछले 24 घंटे का मौसम और तापमान
बीते 24 घंटों के दौरान दक्षिण छत्तीसगढ़ के कई हिस्सों में मध्यम दर्जे की बारिश दर्ज की गई, जबकि अन्य इलाकों में हल्की से मध्यम वर्षा हुई। अधिकतम तापमान की बात करें तो दुर्ग में सर्वाधिक 34.6°C और न्यूनतम तापमान पेंडा रोड में 21.6°C दर्ज किया गया। बारिश के आंकड़ों में कोंटा में 6 सेमी, छोटेडोंगर में 5 सेमी तथा सुकमा और सोनहत में 4-4 सेमी वर्षा रिकार्ड की गई।
वर्तमान में मानसून द्रोणिका रेखा फरीदकोट, लुधियाना, नजीबाबाद, शाहजहांपुर, बलिया, जलपाईगुड़ी होते हुए अरुणाचल प्रदेश तक फैली हुई है। साथ ही उत्तर प्रदेश के मध्य भागों में लगभग 4.5 किमी की ऊंचाई तक एक ऊपरी हवा का चक्रवाती परिसंचरण भी सक्रिय है, जो दक्षिण की ओर झुका हुआ है।
13 अगस्त को बंगाल की खाड़ी में बनने वाली निम्न दबाव प्रणाली के प्रभाव से छत्तीसगढ़ में वर्षा की तीव्रता में उल्लेखनीय बढ़ोतरी होगी। इस दौरान गरज-चमक के साथ तेज हवाएं चलने और कुछ क्षेत्रों में भारी से अति भारी वर्षा की संभावना जताई जा रही है।