नोएडा के स्कूलों को गौतमबुद्ध नगर हेल्थ डिपार्टमेंट की तरफ से हेल्थ एडवाइजरी जारी की गई है। दरअसल यहां के कुछ स्कूलों में एक के बाद एक बहुत सारे बच्चों को को कोरोना संक्रमित पाया गया है। हाल ही में 10 और बच्चों को कोरोना से संक्रमित होने के बाद जिले में कुल पॉजिटिव केसेस की संख्या 90 पहुंच गई है। इसी कारण स्वास्थ्य विभाग ने नोएडा और ग्रेटर नोएडा के सभी स्कूलों को निर्देशित किया है कि अगर उनके स्कूल में किसी भी छात्र को खांसी-जुकाम, डायरिया जैसा कोविड-19 को कोई भी लक्षण हो तो विभाग को इसकी सूचना दी जाए।
फिलहाल ये व्यवस्था एक वीक के लिए की गई है
पिछले दिनों जिले के एक स्कूल में 3 टीचर्स और 13 बच्चों के कोविड पॉजिटिव आने के बाद स्कूल ने ऑफलाइन क्लासेस बंद करके ऑनलाइन क्लासेस शुरु कर दी हैं। फिलहाल ये व्यवस्था एक वीक के लिए की गई है। हेल्थ डिपार्टमेंट के मुताबिक मंगलवार को 33 नए केस सामने आए जिसमें 10 बच्चे थे और कुल मामलों की संख्या 90 पहुंच गई हैं।
ये भी पढ़े-
रायपुर में चोरों ने विधायक को भी नहीं छोड़ा, किमती सामन लेकर हुए फरार
हेल्प लाइन नंबर या ईमेल एड्रेस पर संपर्क कर सकते हैं
स्कूलों में कोरोना केस बढ़ने से जिनमें खासतौर पर बच्चों के इंफेक्टेड होने से हेल्थ डिपार्टमेंट ने स्कूलों को एडवाइजरी जारी की है। किसी भी स्कूल में ऐसे केस आते हैं तो इस हेल्प लाइन नंबर या ईमेल एड्रेस पर संपर्क कर सकते हैं। फोन नंबर 1800492211। ईमेल आईडी - cmogbnr@gmail.com इससे स्टूडेंट्स को जल्दी से और अच्छे से ट्रीटमेंट मिल सकेगा।