दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण ने एक बार फिर खतरनाक स्तर छू लिया है। हवा की गुणवत्ता में तेज गिरावट को देखते हुए वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (CAQM) ने राजधानी में GRAP-4 यानी सबसे सख्त पाबंदियां तत्काल प्रभाव से लागू करने का फैसला किया है। सुबह जहां GRAP-3 लागू किया गया था, वहीं हालात बिगड़ने पर शाम होते-होते GRAP-1, 2, 3 और 4 सभी चरणों की पाबंदियां एक साथ लागू कर दी गईं। इससे साफ है कि दिल्ली की हवा अब ‘अति गंभीर’ श्रेणी में पहुंच चुकी है।
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के मुताबिक शनिवार शाम प्रदूषण में अचानक उछाल दर्ज किया गया। शाम 4 बजे दिल्ली का औसत एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 431 था, जो महज दो घंटे में बढ़कर 441 तक पहुंच गया। कई इलाकों में AQI इससे भी ऊपर रिकॉर्ड किया गया। विशेषज्ञों का कहना है कि धीमी रफ्तार की हवाएं, स्थिर वातावरण और खराब मौसम की वजह से प्रदूषक तत्व हवा में फैल नहीं पाए, जिससे प्रदूषण लगातार जमा होता गया।
बिगड़ते हालात को देखते हुए CAQM की आपात बैठक हुई, जिसके बाद सबसे कड़े प्रतिबंध लागू करने का निर्णय लिया गया। आयोग ने एनसीआर के सभी प्रदूषण नियंत्रण बोर्डों, नगर निगमों और संबंधित एजेंसियों को निर्देश दिए हैं कि प्रदूषण को और बढ़ने से रोकने के लिए अतिरिक्त और सख्त निवारक कदम तुरंत उठाए जाएं। अधिकारियों का कहना है कि हालात पर 24 घंटे नजर रखी जा रही है और जरूरत पड़ी तो और कड़े फैसले भी लिए जा सकते हैं।