कौन हैं R श्रीलेखा- जो तिरुवनंतपुरम में बन सकती है BJP की पहली मेयर
केरल के तिरुवनंतपुरम में बीजेपी ने स्थानीय निकाय चुनावों में शानदार जीत दर्ज की है. 45 साल के लेफ्ट के शासन को समाप्त किया. अब सवाल उठ रहा है कि क्या केरल की पहली महिला IPS अधिकारी आर श्रीलेखा यहा की मेयर बन सकती हैं?
Img Banner
profile
Sanjay Purohit
Created AT: 6 hours ago
43
0
...

केरल के तिरुवनंतपुरम में बीजेपी ने शानदार जीत दर्ज की है. अब ऐसे में सवाल उठाए जा रहे हैं क्या केरल की पहली महिला IPS अधिकारी, आर श्रीलेखा राज्य की राजधानी तिरुवंतपुरम में बीजेपी की पहली मेयर बन सकती हैं? आर श्रीलेखा कुछ ही दिनों में 65 साल की होने वाली हैं. फिलहाल, सबकी नज़रें श्रीलेखा पर हैं, ऐसा इसलिए क्योंकि तिरुवनंतपुरम कॉर्पोरेशन के सस्थमंगलम डिवीज़न से उन्होंने जीत हासिल की है.

हाल ही में हुए स्थानीय निकाय चुनावों में बीजेपी ने ऐतिहासिक सफलता हासिल की है. बीजेपी के नेतृत्व वाले NDA ने शहर में 45 साल के लगातार लेफ्ट शासन को खत्म कर दिया है. हाल ही में आर श्रीलेखा बीजेपी में शामिल हुई हैं. उन्होंने सस्थमंगलम वार्ड से ये बड़ी जीत हासिल की है. इस हफ्ते की शुरुआत में हुए दो चरण के चुनाव के वोटों की गिनती शनिवार को हुई.

कौन हैं आर श्रीलेखा?

तिरुवनंतपुरम में जन्मी और पली-बड़ी श्रीलेखा जनवरी 1987 में केरल की पहली महिला IPS अधिकारी बनीं. उनका करियर तीन दशक से ज्यादा समय तक रहा. इस दौरान उन्होंने कई ज़िलों में पुलिस यूनिट्स की हेड के तौर पर काम किया. श्रीलेखा ने CBI, केरल क्राइम ब्रांच, विजिलेंस, फायर फोर्स, मोटर व्हीकल्स डिपार्टमेंट और जेल डिपार्टमेंट में भी सेवा दी. 2017 में वो केरल की पहली महिला डायरेक्टर जनरल ऑफ़ पुलिस बनीं.

ये भी पढ़ें
सीएम की घोषणा,कटंगी और पौड़ी बनेगी तहसील,लाड़ली बहना योजना सम्मेलन में शामिल हुए सीएम
...

National

See all →
Ramakant Shukla
बीजेपी के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष बने नितिन नबीन, बिहार सरकार में हैं मंत्री
भारतीय जनता पार्टी ने संगठनात्मक स्तर पर एक अहम फैसला लेते हुए बिहार सरकार में मंत्री नितिन नबीन को पार्टी का राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष नियुक्त किया है। इस नियुक्ति को बिहार के साथ-साथ राष्ट्रीय राजनीति में बीजेपी की रणनीतिक मजबूती के रूप में देखा जा रहा है। पार्टी नेतृत्व ने नितिन नबीन के संगठनात्मक अनुभव, जमीनी पकड़ और प्रशासनिक क्षमता को ध्यान में रखते हुए उन्हें यह महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी है।
41 views • 4 hours ago
Sanjay Purohit
भारतीयों की थाली में प्रोटीन तो भरपूर, मगर पौष्टिकता आधी
भारतीयों की थाली में प्रोटीन की मात्रा तो बढ़ रही है, मगर उसकी गुणवत्ता आधी रह गई है। काउंसिल ऑन एनर्जी, एनवायरनमेंट एंड वॉटर (CEEW) के नए अध्ययन में सामने आया है कि भारतीय प्रतिदिन औसतन 55.6 ग्राम प्रोटीन का सेवन करते हैं, लेकिन उसमें से करीब 50 प्रतिशत हिस्सा चावल, गेहूं, सूजी और मैदा जैसे अनाजों से आता है।
27 views • 5 hours ago
Sanjay Purohit
US व कनाडा में तनाव से अब दुबई का रुख कर रहे भारतीय छात्र
दुबई अब भारतीय परिवारों के लिए अमेरिका और ब्रिटेन जैसे पारंपरिक अध्ययन गंतव्यों का एक प्रभावी विकल्प बन रहा है। दुनिया के विभिन्न प्रतिष्ठित विश्वविद्यालय दुबई में अपने कैंपस खोल रहे हैं।
34 views • 6 hours ago
Sanjay Purohit
कौन हैं R श्रीलेखा- जो तिरुवनंतपुरम में बन सकती है BJP की पहली मेयर
केरल के तिरुवनंतपुरम में बीजेपी ने स्थानीय निकाय चुनावों में शानदार जीत दर्ज की है. 45 साल के लेफ्ट के शासन को समाप्त किया. अब सवाल उठ रहा है कि क्या केरल की पहली महिला IPS अधिकारी आर श्रीलेखा यहा की मेयर बन सकती हैं?
43 views • 6 hours ago
Sanjay Purohit
धरती गर्म होने का असर DNA तक, ध्रुवीय भालुओं में दिखा अनोखा अनुकूलन
धरती के बढ़ते तापमान का असर अब सिर्फ बर्फ और मौसम तक सीमित नहीं रहा, यह जीवों के डीएनए तक पहुंच चुका है। दक्षिण-पूर्वी ग्रीनलैंड में रहने वाले उत्तर ध्रुवीय भालुओं में गर्म होती जलवायु के दबाव में जीन में परिवर्तन नजर आया है।
32 views • 7 hours ago
Sanjay Purohit
दिल्ली में GRAP-4 हुआ लागू, इन चीजों पर लगी रोक
दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण ने एक बार फिर खतरनाक स्तर छू लिया है। हवा की गुणवत्ता में तेज गिरावट को देखते हुए वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (CAQM) ने राजधानी में GRAP-4 यानी सबसे सख्त पाबंदियां तत्काल प्रभाव से लागू करने का फैसला किया है।
31 views • 7 hours ago
Sanjay Purohit
जलवायु परिवर्तन का असर, बढ़ते तापमान से घट रही नींद
दक्षिण कैलिफोर्निया विश्वविद्यालय के नेतृत्व में किए गए एक विस्तृत अंतरराष्ट्रीय अध्ययन ने चेतावनी दी है कि रात में बढ़ता तापमान दुनिया भर की नींद पर गहरा असर डाल रहा है। नींद का समय छोटा हो रहा है, गुणवत्ता गिर रही है, और इसका सबसे तीखा प्रभाव गरीब, बीमार और कठिन परिस्थितियों में रहने वाली आबादी पर पड़ रहा है।
36 views • 7 hours ago
Sanjay Purohit
भारत बनेगा डाटा का 'ग्लोबल पावरहाउस', 2030 तक 5 गुना बढ़ जाएगी क्लाउड क्षमता
सरकार ने संसद में बताया कि भारत आने वाले वर्षों में डाटा का ‘ग्लोबल पावरहाउस’ बनने की ओर बढ़ रहा है। देश की क्लाउड डाटा सेंटर क्षमता 2030 तक मौजूदा स्तर से 4-5 गुना बढ़ने का अनुमान है।
103 views • 2025-12-13
Ramakant Shukla
शिमला में भाजपा के नए प्रदेश कार्यालय का शिलान्यास, पूर्व केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कांग्रेस पर साधा निशाना
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने शनिवार सुबह शिमला में पार्टी के नए प्रदेश कार्यालय का शिलान्यास किया। इसके बाद जेपी नड्डा अभिनंदन समारोह के लिए खुली गाड़ी में पीटरहॉफ, शिमला पहुंचे, जहां कार्यकर्ताओं ने पुष्प वर्षा कर उनका जोरदार स्वागत किया। इस मौके पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल, नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर, पूर्व केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर सहित पार्टी के कई वरिष्ठ नेता मौजूद रहे।
123 views • 2025-12-13
Sanjay Purohit
भारतीयो को गूगल की सौगात, कोई भी हेडफोन लगाकर अब दूसरी भाषा बोलने वाले की समझ पाएगे लाइव बात
अब आप किसी भी हेडफोन को रियल टाइम ट्रांसलेशन डिवाइस में बदल सकते हैं। किसी भी स्पीच या फिर बाचतीच को उसी समय अपनी भाषा में सुन सकते हैं। इसके लिए आपको गूगल ट्रांसलेट का इस्तेमाल करना होगा। गूगल ट्रांसलेट ऐप में जेमिनी की क्षमताओं को जोड़ा गया है।
117 views • 2025-12-13
...