विदेश दौरे से पहले सीएम डॉ मोहन यादव करेंगे कैबिनेट बैठक
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव आज कई कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे। सीएम सुबह 10.15 बजे आरक्षित-आरक्षित औद्योगिक नीति एवं निवेश प्रोत्साहन विभाग के कार्यक्रम में शामिल होंगे।
Richa Gupta
Created AT: 20 जनवरी 2025
5571
0
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव आज कई कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे। सीएम सुबह 10.15 बजे आरक्षित-आरक्षित औद्योगिक नीति एवं निवेश प्रोत्साहन विभाग के कार्यक्रम में शामिल होंगे। इसके बाद 11 बजे पंडित खुशीलाल आयुर्वेद महाविद्यालय में उद्घाटन समारोह में शिरकत करेंगे। जहां तीन दिवसीय आयुर्वेद पर्व और राष्ट्रीय सेमिनार का आयोजन किया गया है।
महेश्वर में कैबिनेट बैठक करेंगे
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव विदेश जाने से पहले महेश्वर में कैबिनेट बैठक करेंगे। देवी अहिल्याबाई की 300 वीं जयंती के अवसर पर महेश्वर में कैबिनेट की मीटिंग होगी। बैठक से पहले सीएम और कैबिनेट के सभी सहयोगी राजगद्दी के दर्शन करेंगे। इधर, 24 जनवरी को कैबिनेट की बैठक को लेकर प्रशासन तैयारी में जुटा हुआ है। बता दें कि कैबिनेट की बैठक के दिन पर्यटक और श्रद्धालुओं के लिए किला घाट बंद रहेगा।
ये भी पढ़ें
सीएम की घोषणा,कटंगी और पौड़ी बनेगी तहसील,लाड़ली बहना योजना सम्मेलन में शामिल हुए सीएम