MP: विधानसभा चुनावों (assembly elections) की तैयारी में जुटी मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी (Madhya Pradesh Congress Committee) अपनी जिला कमेटियों को मजबूत कर जमीनी स्तर पर पार्टी को मजबूत करने की कोशिश में लगी हुई हैं। इसी क्रम में पार्टी ने पिछले दिनों अपनी कार्यकारिणी घोषित की थी लेकिन इसी बीच अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (AICC) ने पार्टी को तगड़ा झटका दिया है। मध्यप्रदेश के खंडवा (Khandva) शहर कांग्रेस और ग्रामीण अध्यक्ष की नियुक्ति (Appointment) को होल्ड (Hold) कर दिया गया है। कांग्रेस प्रदेश प्रभारी जेपी अग्रवाल ने दोनों ही अध्यक्षों की नियुक्ति पर रोक लगा दी है।
कमलनाथ को पत्र लिखा
अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी ने 7 फरवरी 2023 को प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कमलनाथ के नाम एक पत्र जारी किया, मध्य प्रदेश के प्रभारी पूर्व सांसद जय प्रकाश अग्रवाल ने पत्र जारी करते हुए लिखा कि ” हाल ही में घोषित किये गए खंडवा शहर और खंडवा ग्रामीण जिला अध्यक्ष के खिलाफ AICC को बहुत शिकायतें मिल रही है। इसलिए खंडवा शहर और खंडवा ग्रामीण जिला अध्यक्ष की नियुक्ति को तत्काल प्रभाव से तब तक होल्ड किया जाता है जब तक इनकी जांच नहीं हो जाती। शिकायतों की जांच के लिए पार्टी की तरफ से AICC सचिव कुलदीप इंदौरा (Kuldip Indora) को नियुक्त किया गया है।
बड़े स्तर पर नियुक्तियां की थी
दरअसल, प्रदेश कांग्रेस ने हाल ही में बड़े स्तर पर पदाधिकारियों और जिला अध्यक्षों की नियुक्ति की थी। जिसके बाद कई जगहों पर विवाद शुरू हो गया था। इंदौर शहर कांग्रेस अध्यक्ष बनाए गए अरविंद बागड़ी (Arvind Bagdi) के नाम पर विवाद उठने के बाद नियुक्ति पर रोक लगाई गई थी। वहीं मंगलवार को खंडवा शहर और ग्रामीण इकाई के अध्यक्षों के नियुक्ति को अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (AICC) ने रोक दिया।
सीएम शिवराज ने कहा
एक ओर खंडवा में नियुक्त किए गए कांग्रेस अध्यक्ष अरुण यादव के समर्थक बताए जा रहे हैं, तो वहीं दूसरी तरफ इंदौर कांग्रेस के होल्ड अध्यक्ष को जीतू पटवारी का समर्थक बताया जा रहा है। अब इसे लेकर प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने चुटकी ली है। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी (Rahul Gandhi) और कमलनाथ के नेतृत्व में पूरी कांग्रेस होल्ड पर रखी हुई है। अब जनता भी कांग्रेस को होल्ड पर रखने वाली है।
ये भी पढ़े- Budget Session : संसद में खडगे की बात सुन, पीएम मोदी रोक नहीं पाए अपनी हँसी