लगातार सर्द हवाओं के चलते प्रदेश के अधिकतर शहरों में कड़ाके की ठंड पड़ रही है। सोमवार को सबसे कम तापमान राजगढ़ में 5.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। भोपाल में शीतलहर का असर महसूस किया गया। प्रदेश के 22 शहरों में न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस से कम रिकॉर्ड हुआ।
ग्वालियर, चंबल, रीवा और सागर संभाग के जिलों में कोहरे का प्रभाव रहा। रीवा और सतना में सुबह दृश्यता 50 मीटर से भी कम रह गई। भोपाल, ग्वालियर और दतिया में दृश्यता 500 मीटर दर्ज की गई। इस तरह का मौसम अभी कुछ दिन तक बना रहने की संभावना है।
कड़ाके की ठंड बढ़ने की संभावना
उत्तर भारत के पहाड़ों में कड़ाके की ठंड पड़ रही है। वहां से आने वाली सर्द हवाओं के साथ राजस्थान की तरफ से भी शुष्क और ठंडी हवाएं लगातार प्रदेश में आ रही हैं। वर्तमान में सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ कमजोर हैं, लेकिन इसके बावजूद ठंड के तीखे तेवर प्रदेश में बरकरार रह सकते हैं।