मध्य प्रदेश विधानसभा का एक दिवसीय विशेष सत्र 17 दिसंबर को आयोजित होगा। विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर ने बताया कि 17 दिसंबर को प्रदेश की पहली विधानसभा का गठन हुआ था, इसी अवसर को स्मरण करते हुए इस बार विशेष सत्र बुलाया गया है। उन्होंने कहा कि सत्र के दौरान सभी सदस्य ‘विकसित मध्यप्रदेश’ विषय पर चर्चा करेंगे। राज्य को विकसित बनाने के लक्ष्य, उसकी दिशा और रणनीति पर विचार किया जाएगा तथा चर्चा से निकले निष्कर्षों के आधार पर आगे की कार्ययोजना तय की जाएगी। विधानसभा अध्यक्ष ने इसे प्रभावकारी और दूरगामी परिणाम देने वाला सत्र बताया।
कांग्रेस विधायक दल की बैठक कल
विशेष सत्र से पहले कांग्रेस ने विधायक दल की बैठक बुलाई है। कांग्रेस विधायक दल की बैठक कल शाम 7:30 बजे, नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार के निवास पर आयोजित होगी।
विकास की वास्तविक चुनौतियों पर मंथन
बैठक में प्रदेश की आर्थिक स्थिति, किसानों, युवाओं, महिलाओं, आदिवासियों, दलितों, पिछड़े वर्गों और अन्य कमजोर तबकों से जुड़े मुद्दों पर चर्चा की जाएगी। साथ ही प्रदेश के विकास से जुड़ी वास्तविक चुनौतियों पर मंथन होगा। कांग्रेस ने स्पष्ट किया है कि विशेष सत्र में मध्य प्रदेश को विकसित, आत्मनिर्भर और समृद्ध राज्य बनाने के विषय पर विस्तृत चर्चा की जाएगी।