मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव आज सोमवार को उत्तर प्रदेश के दौरे पर रहेंगे। इस दौरान वे जौनपुर पहुंचकर खेल एवं युवा कल्याण राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) गिरीश चंद्र यादव के निवास पर उनके पिता के निधन के उपरांत आयोजित त्रयोदशी कार्यक्रम में शामिल होकर श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे।
मुख्यमंत्री का दौरा कार्यक्रम-
सुबह 10:30 बजे मुख्यमंत्री वाराणसी पहुंचकर काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन-पूजन करेंगे।
इसके बाद सुबह 11:15 बजे वे वाराणसी स्थित कृपा मेमोरियल अस्पताल का दौरा करेंगे।
दोपहर 12:30 बजे मुख्यमंत्री जौनपुर पहुंचकर उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री गिरीश चंद्र यादव के आवास पर उनके पिता के निधन पर शोक संवेदना व्यक्त करेंगे।
दोपहर 1:30 बजे से 2:45 बजे तक मुख्यमंत्री वाराणसी से भोपाल के लिए रवाना होंगे।
भोपाल लौटने के बाद मुख्यमंत्री शाम को प्रदेश के महत्वपूर्ण कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे।
शाम 7:00 बजे वे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से ग्वालियर में आयोजित तानसेन संगीत समारोह 2025 का शुभारंभ करेंगे।
इसके पश्चात शाम 7:30 बजे विधानसभा के विशेष सत्र की तैयारियों को लेकर अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे।