संगीतधानी ग्वालियर की गलियों और फिजाओं में एक बार फिर सुरों की मधुर बौछार होने जा रही है। विश्व प्रसिद्ध शास्त्रीय संगीत का सबसे बड़ा आयोजन, 101वां तानसेन संगीत समारोह, आज से शुरू हो रहा है। हजीरा स्थित तानसेन समाधि स्थल पर आयोजित इस समारोह का उद्घाटन मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव करेंगे। इस बार मंच को ग्वालियर के प्रसिद्ध चतुर्भुज मंदिर (शून्य मंदिर) की तर्ज पर तैयार किया गया है, जो समारोह की भव्यता को और बढ़ा रहा है।
यह पांच दिवसीय समारोह 15 से 19 दिसंबर तक चलेगा, जिसमें देश-विदेश के विख्यात शास्त्रीय संगीत कलाकार स्वर सम्राट मियां तानसेन को श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे। समारोह के पहले दिन, शाम 6 बजे राष्ट्रीय तानसेन अलंकरण और राजा मानसिंह तोमर सम्मान वितरण कार्यक्रम आयोजित होगा। इसमें प्रतिष्ठित संगीतज्ञ पंडित राजा काले (2024) और पंडित तरुण भट्टाचार्य (2025) को तानसेन अलंकरण से सम्मानित किया जाएगा। वहीं साधना परमार्थिक संस्थान समिति मंडलेश्वर और रागायन संगीत समिति ग्वालियर को राजा मानसिंह तोमर सम्मान से नवाजा जाएगा।