Chaitra Purnima 2025: श्रीहरि और मां लक्ष्मी को प्रसन्न करने के लिए करें ये कार्य, कुछ बातों का रखें विशेष ध्यान
वैदिक पंचांग के अनुसार, आज यानी 12 अप्रैल को चैत्र पूर्णिमा का पर्व मनाया जा रहा है। धार्मिक मान्यता के अनुसार, चैत्र पूर्णिमा के दिन पवित्र नदी में स्नान और पूजा-अर्चना करने से रुके हुए काम जल्द पूरे होते हैं।
Img Banner
profile
payal trivedi
Created AT: 12 अप्रैल 2025
14
0
...

वैदिक पंचांग के अनुसार, आज यानी 12 अप्रैल को चैत्र पूर्णिमा का पर्व मनाया जा रहा है। धार्मिक मान्यता के अनुसार, चैत्र पूर्णिमा के दिन पवित्र नदी में स्नान और पूजा-अर्चना करने से रुके हुए काम जल्द पूरे होते हैं। साथ ही भगवान विष्णु और मां लक्ष्मी की कृपा बरसती है। अगर आप श्रीहरि और मां लक्ष्मी को प्रसन्न करना चाहते हैं, तो चैत्र पूर्णिमा के दिन विधिपूर्वक भगवान विष्णु और मां लक्ष्मी की आरती करें। माना जाता है कि प्रभु की आरती करने से साधक को पूजा का पूरा फल प्राप्त होता है और जीवन में कोई संकट नहीं आता है।


इन बातों विशेष ध्यान


  1. पूजा के दौरान काले कपड़े भूलकर भी न पहनें।
  2. किसी से कोई भी वाद-विवाद न करें।
  3. तामिसक चीजों का सेवन न करें।
  4. किसी के बारे में गलत न सोचें।
  5. मंदिर की साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखें।
  6. लोगो में अन्न और धन समेत आदि चीजों का दान करें।


भगवान विष्णु की आरती


ॐ जय जगदीश हरे आरती


ॐ जय जगदीश हरे...


ॐ जय जगदीश हरे, स्वामी! जय जगदीश हरे।


भक्त जनों के संकट, क्षण में दूर करे॥


ॐ जय जगदीश हरे...


जो ध्यावे फल पावे, दुःख विनसे मन का।


स्वामी दुःख विनसे मन का।


सुख सम्पत्ति घर आवे, कष्ट मिटे तन का॥


ॐ जय जगदीश हरे...


मात-पिता तुम मेरे, शरण गहूं मैं किसकी।


स्वामी शरण गहूं मैं किसकी।


तुम बिन और न दूजा, आस करूं जिसकी॥


ॐ जय जगदीश हरे...


तुम पूरण परमात्मा, तुम अन्तर्यामी।


स्वामी तुम अन्तर्यामी।


पारब्रह्म परमेश्वर, तुम सबके स्वामी॥


ॐ जय जगदीश हरे...


तुम करुणा के सागर, तुम पालन-कर्ता।


स्वामी तुम पालन-कर्ता।


मैं मूरख खल कामी, कृपा करो भर्ता॥


ॐ जय जगदीश हरे...


तुम हो एक अगोचर, सबके प्राणपति।


स्वामी सबके प्राणपति।


किस विधि मिलूं दयामय, तुमको मैं कुमति॥


ॐ जय जगदीश हरे...


दीनबन्धु दुखहर्ता, तुम ठाकुर मेरे।


स्वामी तुम ठाकुर मेरे।


अपने हाथ उठा‌ओ, द्वार पड़ा तेरे॥


ॐ जय जगदीश हरे...


विषय-विकार मिटा‌ओ, पाप हरो देवा।


स्वामी पाप हरो देवा।


श्रद्धा-भक्ति बढ़ा‌ओ, संतन की सेवा॥


ॐ जय जगदीश हरे...


श्री जगदीशजी की आरती, जो कोई नर गावे।


स्वामी जो कोई नर गावे।


कहत शिवानन्द स्वामी, सुख संपत्ति पावे॥


ॐ जय जगदीश हरे...

ये भी पढ़ें
सीएम की घोषणा,कटंगी और पौड़ी बनेगी तहसील,लाड़ली बहना योजना सम्मेलन में शामिल हुए सीएम
...

Spiritual

See all →
payal trivedi
Vikat Sankashti Chaturthi: भगवान गणेश को प्रसन्न करने के लिए पूजा के समय करें इन मंत्रों का जप
वैदिक पंचांग के अनुसार, 16 अप्रैल को विकट संकष्टी चतुर्थी है। यह पर्व हर वर्ष वैशाख माह के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी को मनाया जाता है। इस दिन भगवान गणेश की भक्ति भाव से पूजा की जाती है।
25 views • 33 minutes ago
payal trivedi
आज का राशिफल 15 अप्रैल 2025: मेष से मीन राशि तक कैसा रहेगा आपका दिन? जानें आज किन बातों का रखना होगा ध्यान
राशिफल को निकालते समय ग्रह-नक्षत्र के साथ साथ पंचांग की गणना का विश्लेषण किया जाता है। दैनिक राशिफल ग्रह-नक्षत्र की चाल पर आधारित फलादेश है, जिसमें सभी राशियों (मेष, वृष, मिथुन, कर्क, सिंह, कन्या, तुला, वृश्चिक, धनु, मकर, कुंभ और मीन) का दैनिक भविष्यफल विस्तार से बताया जाता है।
41 views • 6 hours ago
Richa Gupta
सोमवार को भोलेनाथ को प्रसन्न करने के लिए करें ये काम
सोमवार का दिन भगवान भोलेनाथ को समर्पित होता है। भोलेनाथ को प्रसन्न करने के लिए एक लोटा जल ही काफी होता है। भगवान शिव भक्त के भाव से ही प्रसन्न हो जाते हैं।
57 views • 2025-04-14
Sanjay Purohit
खरमास खत्म, फिर बजेंगी शहनाइया
सूर्य के मेष राशि में गोचर करते ही खरमास का अंत भी हो गया। फिर से विवाह की शहनाई गूंजने लगेंगी और शुभ व मांगलिक कार्यक्रम प्रारंभ हो जाएंगे। सोमवार से शुरू होने वाला विवाह का शुभ समय 8 जून तक रहेगा, इसके बाद 6 जुलाई से शुभ कार्यों पर रोक लग जाएगी।
50 views • 2025-04-14
payal trivedi
आज का राशिफल 14 अप्रैल 2025: मेष से मीन राशि तक कैसा रहेगा आपका दिन? जानें आज किन बातों का रखना होगा ध्यान
राशिफल को निकालते समय ग्रह-नक्षत्र के साथ साथ पंचांग की गणना का विश्लेषण किया जाता है। दैनिक राशिफल ग्रह-नक्षत्र की चाल पर आधारित फलादेश है, जिसमें सभी राशियों (मेष, वृष, मिथुन, कर्क, सिंह, कन्या, तुला, वृश्चिक, धनु, मकर, कुंभ और मीन) का दैनिक भविष्यफल विस्तार से बताया जाता है।
43 views • 2025-04-14
Sanjay Purohit
धर्म रक्षार्थ गुरु गोविंद सिंह जी ने कैसे की खालसा पंथ की स्थापना ?
खालसा का अर्थ होता है शुद्ध या पवित्र. गुरु गोविंद सिंह जी ने देशभर से अपने मानने वालों को 30 मार्च 1699 को आनंदपुर साहिब बुलाया. बैसाखी के मौके पर गुरु ने कृपाण लहराकर कहा था कि धर्म और मानवता को बचाने के लिए मुझे पांच शीश चाहिए. कौन-कौन मुझे सहर्ष शीश प्रदान करेगा.
90 views • 2025-04-13
Sanjay Purohit
खुशियों और समृद्धि का पर्व- बैसाखी
बैसाखी का पर्व हर साल अप्रैल महीने में मनाया जाता है और यह खासतौर पर उत्तर भारत में अत्यधिक धूमधाम से मनाया जाता है। यह पर्व मुख्य रूप से कृषि से जुड़ा हुआ है और नई फसल की कटाई की खुशी में मनाया जाता है। साथ ही, बैसाखी का पर्व सिख समुदाय के लिए धार्मिक महत्व भी रखता है, क्योंकि इस दिन गुरु गोबिंद सिंह जी ने खालसा पंथ की स्थापना की थी।
84 views • 2025-04-13
payal trivedi
आज का राशिफल 13 अप्रैल 2025: मेष से मीन राशि तक कैसा रहेगा आपका दिन? जानें आज किन बातों का रखना होगा ध्यान
राशिफल को निकालते समय ग्रह-नक्षत्र के साथ साथ पंचांग की गणना का विश्लेषण किया जाता है। दैनिक राशिफल ग्रह-नक्षत्र की चाल पर आधारित फलादेश है, जिसमें सभी राशियों (मेष, वृष, मिथुन, कर्क, सिंह, कन्या, तुला, वृश्चिक, धनु, मकर, कुंभ और मीन) का दैनिक भविष्यफल विस्तार से बताया जाता है।
47 views • 2025-04-13
Richa Gupta
प्रयागराज में संगम किनारे स्थित है बड़े हनुमान का मंदिर, यहां अकबर ने मान ली थी हार
हमारे देश में जगह-जगह हनुमान जी के प्राचीन मंदिर है। इन्हीं में से एक है प्रयागराज में हनुमान जी का एक ऐसा मंदिर, जिसकी मान्यता पूरे देश में है। देश के पांच प्रमुख हनुमान मंदिरों में से एक है संगम किनारे बड़े हनुमान का मंदिर।
38 views • 2025-04-12
Sanjay Purohit
नीम करोली बाबा: कैंची धाम जाने के लिए आज शुभ दिन
नीम करोली बाबा 20 सदी के एक महान संतों में से एक हैं. इन्हें हनुमान जी का अवतार भी कहा जाता है. यह अपनी दिव्य शक्तियों के कारण लोकप्रिय है. रोजाना बहुत से लोग नीम करोली बाबा की आशीर्वाद पाने के लिए लोग उनके आश्रम कैंची धाम जाते हैं.
160 views • 2025-04-12
...