प्रदेश में पड़ेगी कड़ाके की ठंड,तापमान में गिरावट हुई शुरू
देश के दक्षिण-पूर्वी तट पर आए भीषण चक्रवाती तूफ़ान “मोंथा” का असर तो खत्म हो चुका है, लेकिन प्रदेश का मौसम अब भी खुशनुमा बना हुआ है। राजधानी रायपुर समेत कई जिलों में मौसम में लगातार उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है। इन बदलावों के कारण तापमान में गिरावट दर्ज की गई है और प्रदेश में ठंड अब बढ़ने लगी है।
Ramakant Shukla
Created AT: 03 नवंबर 2025
126
0
देश के दक्षिण-पूर्वी तट पर आए भीषण चक्रवाती तूफ़ान “मोंथा” का असर तो खत्म हो चुका है, लेकिन प्रदेश का मौसम अब भी खुशनुमा बना हुआ है। राजधानी रायपुर समेत कई जिलों में मौसम में लगातार उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है। इन बदलावों के कारण तापमान में गिरावट दर्ज की गई है और प्रदेश में ठंड अब बढ़ने लगी है। मौसम विभाग ने प्रदेश के कुछ जिलों में बारिश के साथ ठंड बढ़ने की संभावना जताई है। राजधानी रायपुर और अन्य क्षेत्रों में दिनभर हवाएं चल रही हैं।
मौसम विभाग के अनुसार, छत्तीसगढ़ के रायपुर, बिलासपुर, बलरामपुर, दंतेवाड़ा, दक्षिण बस्तर और सरगुजा समेत कुछ जिलों में आज बारिश होने की संभावना है। बारिश और हवाओं के असर से तापमान में गिरावट दर्ज की जा रही है, जिसके चलते प्रदेश में ठंड बढ़ती जा रही है।
ये भी पढ़ें
सीएम की घोषणा,कटंगी और पौड़ी बनेगी तहसील,लाड़ली बहना योजना सम्मेलन में शामिल हुए सीएम