राजधानी रायपुर सहित छत्तीसगढ़ के कई जिलों में गुरुवार सुबह से रुक-रुककर हल्की बारिश जारी है। चक्रवाती तूफान मोंथा के कमजोर पड़ने और पश्चिम की ओर बढ़ने के कारण प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में वर्षा की गतिविधियां बनी हुई हैं। मौसम विभाग ने बिलासपुर और सरगुजा संभाग में आज झमाझम बारिश के आसार हैं। इन क्षेत्रों के कुछ इलाकों में मध्यम से भारी वर्षा होने की संभावना है।
मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार, चक्रवात मोंथा वर्तमान में उत्तर-उत्तर पश्चिम दिशा की ओर अग्रसर है। यह जगदलपुर से लगभग 220 किलोमीटर दक्षिण-दक्षिण पश्चिम में स्थित है। अनुमान है कि यह प्रणाली उत्तर-उत्तर पश्चिम दिशा में बढ़ते हुए आंध्रप्रदेश, तेलंगाना और दक्षिण छत्तीसगढ़ के हिस्सों से गुजरते हुए अवदाब के रूप में परिवर्तित हो जाएगी।
पूर्वानुमान के अनुसार, प्रदेश के कई स्थानों पर आज हल्की से मध्यम वर्षा के साथ गरज-चमक और बिजली गिरने की संभावना है। वहीं कुछ क्षेत्रों में भारी वर्षा और तेज हवाएं चल सकती हैं। मौसम विभाग ने बताया कि मध्य और दक्षिणी छत्तीसगढ़ में लगभग 20 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चल सकती है।