छत्तीसगढ़ की राजधानी नवा रायपुर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वागत के लिए तैयार है। पीएम मोदी आज राज्य के एक दिवसीय दौरे पर रहेंगे। इस दौरान वे कई महत्वपूर्ण कार्यक्रमों में शामिल होंगे
नए विधानसभा भवन का लोकार्पण
प्रधानमंत्री सुबह 11:45 बजे नवा रायपुर अटल नगर स्थित छत्तीसगढ़ विधानसभा के नए भवन में भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी जी की प्रतिमा का अनावरण करेंगे। इसके बाद वह छत्तीसगढ़ विधानसभा के नए भवन का उद्घाटन करेंगे।
दोपहर करीब 1:30 बजे प्रधानमंत्री मोदी शहीद वीर नारायण सिंह स्मारक और जनजातीय स्वतंत्रता सेनानी संग्रहालय का उद्घाटन करेंगे।
दोपहर 2:30 बजे प्रधानमंत्री मोदी छत्तीसगढ़ राज्योत्सव के शुभारंभ समारोह में शामिल होंगे। इस वर्ष राज्य अपनी स्थापना के 25 वर्ष पूरे कर रहा है। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय और विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने प्रधानमंत्री को इस रजत महोत्सव में शामिल होने का निमंत्रण दिया था।
कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री मोदी सड़क, उद्योग, स्वास्थ्य सेवा और ऊर्जा जैसे क्षेत्रों से जुड़ी 14,260 करोड़ रुपए से अधिक की परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे।