छत्तीसगढ़ में धान खरीदी 15 नवंबर से शुरू होने जा रही है। राज्य सरकार ने सभी उपार्जन केंद्रों में तैयारियों को पूरी तरह पूरा कर लिया है।
सरकार ने धान खरीदी को सहज और प्रभावी ढंग से संचालित करने के लिए सभी आवश्यक निर्देश जारी किए हैं। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने अधिकारियों को उपार्जन केंद्रों पर किसानों के लिए जरूरी सुविधाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। इनमें बारदाना व्यवस्था, पीने के पानी और बैठने की व्यवस्था जैसी मूलभूत सुविधाएं शामिल हैं।
प्रदेश में इस वर्ष 2058 पैक्स समितियों के अंतर्गत संचालित 2739 उपार्जन केंद्रों में किसानों से धान खरीदी की जाएगी। किसानों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए इस बार ऑनलाइन टोकन प्रणाली को और अधिक सुविधाजनक बनाया गया है, ताकि किसान घर बैठे ही अपना टोकन प्राप्त कर सकें और उन्हें लाइन में इंतजार न करना पड़े।