छत्तीसगढ़ में सुरक्षाबलों को फिर मिली सफलता, गरियाबंद में 37 लाख के इनामी नक्सलियों ने किया सरेंडर
गरियाबंद जिले में सुरक्षाबलों के सामने 7 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण कर दिया है। इन सभी पर कुल 37 लाख रुपये का इनाम घोषित था। पुलिस अधिकारियों के अनुसार, आत्मसमर्पण करने वालों में चार महिला नक्सली भी शामिल हैं।
Ramakant Shukla
Created AT: 7 hours ago
93
0
गरियाबंद जिले में सुरक्षाबलों के सामने 7 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण कर दिया है। इन सभी पर कुल 37 लाख रुपये का इनाम घोषित था। पुलिस अधिकारियों के अनुसार, आत्मसमर्पण करने वालों में चार महिला नक्सली भी शामिल हैं।
सुनील उर्फ जगतार सिंह – डिविजनल कमेटी के सदस्य (8 लाख रुपये इनाम)
सुनील की पत्नी – 8 लाख रुपये इनाम
अरीना टेकाम उर्फ सुगरो – उदंती एरिया कमेटी की सचिव (8 लाख रुपये इनाम)
विद्या उर्फ जमली – उदंती एरिया कमेटी की डिप्टी कमांडर (5 लाख रुपये इनाम)
लुदरो उर्फ अनिल – एरिया कमेटी सदस्य (5 लाख रुपये इनाम)
नंदनी – 5 लाख रुपये इनाम
कांति – 5 लाख रुपये इनाम
मल्लेश – 1 लाख रुपये इनाम
ये भी पढ़ें
सीएम की घोषणा,कटंगी और पौड़ी बनेगी तहसील,लाड़ली बहना योजना सम्मेलन में शामिल हुए सीएम