


सितंबर के मध्य में मानसून की सक्रियता लगातार बनी हुई है। मौसम विभाग ने बुधवार को छत्तीसगढ़ के कई जिलों में गरज-चमक के साथ बारिश और वज्रपात की संभावना जताई है। खासकर प्रदेश के उत्तर और मध्य भागों में भारी बारिश होने की संभावना है।
पिछले 24 घंटों में प्रदेश के अधिकांश इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की गई। सरगुजा और बिलासपुर संभाग के कुछ हिस्सों में भारी बारिश हुई है। दुर्ग में सर्वाधिक तापमान 32 डिग्री सेल्सियस जबकि राजनांदगांव में न्यूनतम तापमान 21 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया।
मौसम विभाग के अनुसार, खड़गांव, चांदी, चित्रेड़ी और मिहनीडीह में 7 सेमी, पिथौरा और बलौद में 5 सेमी से अधिक बारिश हुई है।
मौसम विभाग ने बताया कि वर्तमान में एक ऊपरी चक्रवाती परिसंचरण पूर्वी झारखंड में 3.1 किलोमीटर की ऊंचाई तक सक्रिय है। वहीं, दूसरा चक्रवाती सिस्टम पूर्वी विदर्भ में 5.8 किलोमीटर की ऊंचाई तक फैला हुआ है। इन दोनों प्रणालियों के प्रभाव से प्रदेश में बादल छाए रहेंगे और गरज-चमक के साथ बारिश होगी।
यहां जारी है अलर्ट
महासमुंद, रायपुर, बलौदाबाजार, जांजगीर-चांपा, रायगढ़, बिलासपुर, कोरबा, जशपुर, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही, बेमेतरा, कबीरधाम, मुंगेली, सरगुजा, सूरजपुर, कोरिया और बलरामपुर जिलों में आकाशीय बिजली गिरने और 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवा चलने की संभावना है।
वहीं, बीजापुर, बस्तर, नारायणपुर, कोंडागांव, कांकेर, धमतरी, बालोद, राजनांदगांव और गरियाबंद जिलों में मध्यम बारिश हो सकती है।