इस दिन से लाड़ली बहनों को मिलेंगे 1500 रुपए प्रतिमाह, मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की बड़ी घोषणा
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने शनिवार को नरवर में 185 करोड़ रुपये की लागत से विकसित किए गए विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजन किया। इस अवसर पर उन्होंने मंच से बड़ी घोषणा करते हुए कहा कि लाड़ली बहनों के लिए हमारे खजाने में धन की कोई कमी नहीं है।


Ramakant Shukla
Created AT: 3 hours ago
25
0

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने शनिवार को नरवर में 185 करोड़ रुपये की लागत से विकसित किए गए विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजन किया। इस अवसर पर उन्होंने मंच से बड़ी घोषणा करते हुए कहा कि लाड़ली बहनों के लिए हमारे खजाने में धन की कोई कमी नहीं है।
उन्होंने बताया कि दीपावली के भाईदूज से लाड़ली बहनों को प्रतिमाह 1500 रुपये दिए जाएंगे। साथ ही, यह राशि धीरे-धीरे बढ़ाकर 3000 रुपये प्रतिमाह करने का संकल्प लिया गया है।
मुख्यमंत्री ने किसानों के लिए भी महत्वपूर्ण घोषणा की। उन्होंने कहा कि 10 से 25 अक्टूबर के बीच किसान भावांतर योजना में सोयाबीन बेचने के लिए पंजीयन कराएं। किसानों को सोयाबीन का मूल्य 5328 रुपये प्रति क्विंटल सुनिश्चित किया जाएगा।
ये भी पढ़ें
सीएम की घोषणा,कटंगी और पौड़ी बनेगी तहसील,लाड़ली बहना योजना सम्मेलन में शामिल हुए सीएम