


मौसम विज्ञान केंद्र ने भले ही प्रदेश के 10 जिलों से मानसून की विदाई की घोषणा कर दी हो, लेकिन इनमें से रतलाम और श्योपुर में शनिवार को बारिश की बौछारें दर्ज की गईं। वहीं, ओडिशा और उससे सटे छत्तीसगढ़ क्षेत्र में बने निम्न दबाव के कारण रविवार को इंदौर संभाग के कई हिस्सों में भारी वर्षा की संभावना जताई गई है।
इसके साथ ही भोपाल, नर्मदापुरम, सागर, जबलपुर, शहडोल और रीवा संभाग के जिलों में गरज-चमक के साथ हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। मौसम विभाग ने लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी है, खासकर उन क्षेत्रों में जहां पिछले कुछ दिनों से लगातार बारिश हो रही है।
शनिवार को सुबह 8:30 बजे से शाम 5:30 बजे तक कई जिलों में बारिश दर्ज की गई। सिवनी में सर्वाधिक 20 मिमी बारिश हुई, जबकि नरसिंहपुर में 17 मिमी, खरगोन में 12 मिमी, नौगांव में 10 मिमी, पचमढ़ी में 6 मिमी, बैतूल, रतलाम और उमरिया में 5-5 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गई। इसके अलावा टीकमगढ़, जबलपुर और भोपाल में 4-4 मिमी, मलाजखंड में 3 मिमी, रीवा, छिंदवाड़ा, रायसेन और श्योपुर में 2-2 मिमी, तथा मंडला और दमोह में 1-1 मिमी वर्षा दर्ज की गई।