मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव 14 अगस्त को अपैरल-टेक्सटाइल के वैश्विक ब्रांड्स के उद्योगपतियों से करेंगे निवेश संवाद
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के नेतृत्व में मध्यप्रदेश अपैरल और टेक्सटाइल सेक्टर में निवेश और वैश्विक बाजार तक पहुंच के नए द्वार खोलने जा रहा है। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव 14 अगस्त को देश और दुनिया के 15 से अधिक शीर्ष अपैरल एवं टेक्सटाइल ब्रांड्स के प्रतिनिधि एवं उद्योगपति मुख्यमंत्री निवास समत्व भवन में निवेश के संबंध में राउंड टेबल मीटिंग में संवाद करेंगे।
Img Banner
profile
Ramakant Shukla
Created AT: 14 अगस्त 2025
66
0
...

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के नेतृत्व में मध्यप्रदेश अपैरल और टेक्सटाइल सेक्टर में निवेश और वैश्विक बाजार तक पहुंच के नए द्वार खोलने जा रहा है। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव 14 अगस्त को देश और दुनिया के 15 से अधिक शीर्ष अपैरल एवं टेक्सटाइल ब्रांड्स के प्रतिनिधि एवं उद्योगपति मुख्यमंत्री निवास समत्व भवन में निवेश के संबंध में राउंड टेबल मीटिंग में संवाद करेंगे।


बैठक में पीएम मित्रा पार्क सहित राज्य की अत्याधुनिक औद्योगिक अवसंरचना, कुशल श्रमशक्ति और रणनीतिक भौगोलिक स्थिति का विस्तृत प्रस्तुतीकरण किया जाएगा। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव वस्त्र नीति, निवेश अवसर और ‘मेड इन एमपी - वियर एक्रॉस द वर्ल्ड’ विज़न को प्रस्तुत करते हुए इस क्षेत्र में राज्य के भविष्य की स्पष्ट रूपरेखा रखेंगे। मुख्यमंत्री ने कहा कि इस आयोजन से स्थानीय उत्पादकों और वैश्विक ब्रांड्स के बीच प्रत्यक्ष संवाद से निर्यात में वृद्धि होगी, नए रोजगार अवसर भी पैदा होंगे, जिससे राज्य के आर्थिक विकास को गति मिलेगी।


राउंड टेबल मीटिंग में केयर ट्रेडिंग एशिया लिमिटेड के रीजनल कंट्री हेड वामशी माधव, पूमा ग्रुप के शाखा प्रबंधक आंशुल वी. ग्रोवर, पीवीएच के वरिष्ठ निदेशक तेजस संपत, हेंसब्रेंड्स इनक्लूसिव के कंट्री मैनेजर जितेन बेल्लानी, बीएसएल एण्ड एआई ग्लोकल के संस्थापक रमन दत्ता, मदरकेयर के निदेशक तपन बंसल, ग्रेपवाइन डिज़ाइन्स के प्रबंध निदेशक रोहित अनेजा, वाइल्डक्राफ्ट के मुख्य उत्पादक अधिकारी भूपिंदर सिंह, ज़िवामे के एवीपीएवं हेड कैटेगरी एंड सोर्सिंग डॉ. किरुबा देवी, रेमंड लाइफस्टाइल लिमिटेड के मुख्य व्यवसाय अधिकारी नीरज नागपाल, सेंट्रिक ब्राण्डस की कंट्री निदेशक अन्निका पासी, न्यूटाइम्स ग्रुप ऑफ़ कंपनीज़ की वरिष्ठ सोर्सिंग निदेशक जसवीन कौर, ट्रिबर्ग के ग्रुप लीडर कपिल काक, पैरागॉन अपैरल्स के प्रबंध निदेशक रोशन बैंड और लक्ष्मीपति ग्रुप के प्रबंध निदेशक राकेश सरावगी के प्रतिनिधि शामिल होंगे।


दिल्ली में हाल ही में आयोजित बीएसएल ग्लोबल आउटरीच समिट-2025 में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की प्रभावशाली भागीदारी ने अंतर्राष्ट्रीय निवेशकों का ध्यान मध्यप्रदेश की ओर खींचा। निवेशकों द्वारा व्यक्त की गई रुचि अब ठोस पहल में बदलने जा रही है। बैठक में बीएसएल एसोसिएशन और मध्यप्रदेश सरकार के बीच एमओयू होगा, जो निवेश संवर्धन, सोर्सिंग सुविधा और क्षमता निर्माण के तीन प्रमुख क्षेत्रों में दीर्घकालिक सहयोग सुनिश्चित करेगा। इस समझौते के माध्यम से मध्यप्रदेश अंतर्राष्ट्रीय खरीददारों के लिए प्राथमिकता प्राप्त विनिर्माण केंद्र के रूप में उभरेगा और ‘मेड इन एमपी’ को वैश्विक पहचान मिलेगी।


उल्लेखनीय है कि ब्रांड एंड सोर्सिंग लीडर्स (बीएसएल) एसोसिएशन 55 बिलियन अमेरिकी डॉलर से अधिक के वैश्विक टैक्सटाइल और अपैरल व्यापार का नेतृत्व करती है और 250 से ज्यादा प्रमुख खरीददार व सोर्सिंग संगठनों से जुड़ी है। यह भारतीय निर्माताओं और अंतरराष्ट्रीय ब्रांड्स के बीच एक सशक्त सेतु की भूमिका भी निभाती है।

ये भी पढ़ें
सीएम की घोषणा,कटंगी और पौड़ी बनेगी तहसील,लाड़ली बहना योजना सम्मेलन में शामिल हुए सीएम
...

Madhya Pradesh

See all →
Ramakant Shukla
मध्यप्रदेश के सरकारी स्कूलों में बनेंगे विद्यार्थियों के आधार कार्ड, होगा अपडेशन
मध्यप्रदेश के सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले छात्रों के आधार कार्ड बनाने और अपडेट करने के लिए 18 अगस्त से एक विशेष अभियान शुरू किया जा रहा है। इस अभियान को स्कूल शिक्षा विभाग के राज्य शिक्षा केंद्र और भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) के समन्वय से संचालित किया जाएगा। इसके तहत स्कूलों में आधार नामांकन और अपडेट के लिए शिविर लगाए जाएंगे।
3 views • 1 minute ago
Ramakant Shukla
इंदौर, भोपाल, नर्मदापुरम सहित MP के इन जिलों में आज हो सकती है भारी बारिश
प्रदेश में मौसम फिर सक्रिय हो गया है। दक्षिणी छत्तीसगढ़ पर बना कम दबाव का क्षेत्र और मध्य प्रदेश के गुना व बैतूल से गुजरती मानसून द्रोणिका के कारण कई जिलों में भारी बारिश के आसार बन रहे हैं। इसके अलावा दो अन्य मौसम प्रणालियां भी अलग-अलग क्षेत्रों में सक्रिय हैं, जिससे प्रदेशभर में रुक-रुककर वर्षा का सिलसिला जारी रहेगा।
12 views • 35 minutes ago
Ramakant Shukla
अगस्त में पहली बार बाढ़ जैसे हालात, नदी-नाले उफान पर, MP के 14 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट
मध्यप्रदेश में एक बार फिर मानसून सक्रिय हो गया है। लगातार बारिश के चलते कई जिलों में नदी-नाले उफान पर हैं और बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं। इस बीच मौसम विभाग ने प्रदेश के 14 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है।
11 views • 44 minutes ago
Ramakant Shukla
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने अमझेरा के अमका-झमका मंदिर में की पूजा-अर्चना
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने धार जिले की सरदारपुर तहसील स्थित पौराणिक अमका-झमका मंदिर में जन्माष्टमी पर्व पर पूजा-अर्चना की। द्वापर युग से जुड़े इस मंदिर का संबंध भगवान श्रीकृष्ण और रुक्मिणी हरण से माना जाता है। मुख्यमंत्री ने सर्वप्रथम द्वापर युगीन स्थल के दर्शन किए और अंबिका माता मंदिर में पूजा कर प्रदेश की सुख-समृद्धि की कामना की। इसके बाद उन्होंने चामुंडा माता मंदिर में भी दर्शन किए।
11 views • 49 minutes ago
Ramakant Shukla
मध्यप्रदेश में कांग्रेस के जिला-शहर अध्यक्षों की सूची जारी, किसे मिली कहां की जिम्मेदारी?
कांग्रेस ने मध्यप्रदेश में 71 नए जिला और शहर अध्यक्षों की घोषणा की। भोपाल में प्रवीण सक्सेना और इंदौर में चिंटू चौकसे को अध्यक्ष बनाया गया।वहीं गुना से जयवर्धन सिंह को जिला अध्यक्ष बनाया गया है।
33 views • 15 hours ago
Ramakant Shukla
विरासतों को सहेजने हम हैं प्रतिबद्ध, महलपुर पाठा मंदिर को बनायेंगे भव्यतम - मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि विरासत से विकास हमारा मूल मंत्र है। हम अपने तंत्र को भी इसी मंशा के अनुरूप तैयार कर रहे हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि अपनी समृद्धशाली संस्कृति और विरासतों को बेहतर तरीके से सहेजकर उन्हें संवारने के हमारे प्रयास हमेशा जारी रहेंगे। महलपुर पाठा के अतिप्राचीन श्रीराधा कृष्ण मंदिर का सभी संभव तरीके से जीर्णोद्धार और परिसर का विकास कर इसे भव्यतम स्वरुप प्रदान करेंगे।
38 views • 16 hours ago
Richa Gupta
भगवान श्रीकृष्ण ने कर्म और धर्म के पथ पर अडिग रहना सिखाया : मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने जन्माष्टमी पर कहा कि भगवान श्रीकृष्ण ने जीवन में कर्म और धर्म के पथ पर अडिग रहने की प्रेरणा दी है।
113 views • 17 hours ago
Sanjay Purohit
मध्य प्रदेश में अगले 48 घंटे झमाझम बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग ने प्रदेश में अगले 48 घंटे कई जिलों में भारी से अति भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। प्रदेश के दक्षिणी हिस्सों में इसका ज्यादा प्रभाव रहेगा। शुक्रवार को भी प्रदेश के ज्यादातर हिस्सों में बरसात का प्रभाव देखने को मिला था।
103 views • 17 hours ago
Sanjay Purohit
MP में बनेगा पुलिस भर्ती बोर्ड, आरक्षक से सब इंस्पेक्टर तक की भर्ती होगी
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने पुलिस कर्मियों को पदक सम्मान कार्यक्रम में बड़ी सौगात दी है। उन्होंने मध्य प्रदेश में पुलिस भर्ती बोर्ड बनाने का ऐलान किया है। अगले 3 सालों में 21 हजार पुलिस कर्मियों की भर्ती का प्रस्ताव है।
83 views • 18 hours ago
Sanjay Purohit
श्रीकृष्ण जन्माष्टमी: CM मोहन भगवान कृष्ण के पौराणिक स्थलों पर जाएंगे
श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर देशभर में कार्यक्रम के आयोजन होंगे। इस अवसर पर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव भगवान कृष्ण-कन्हैया के रायसेन में 700 वर्ष पुराने मंदिर में पूजा करेंगे। साथ ही श्रीकृष्ण के मध्यप्रदेश में अन्य गौरवशाली अतीत से जुड़े स्थालों का भ्रमण करेंगे। मुख्यमंत्री निवास में श्री कृष्ण जन्माष्टमी कार्यक्रम आयोजित होंगे।
38 views • 18 hours ago
...