


चैंपियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल मुकाबले में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 4 विकेट से हरा दिया है। रविंद जडेजा, मोहम्मद शमी, वरुण चक्रवर्ती की शानदार गेंदबाजी और कोहली की तगड़ी बल्लेबाजी के दम पर टीम इंडिया ने विराट जीत हासिल की है। देशभर में खुशी का माहौल है। इसी बीच सीएम योगी ने भारतीय टीम को बधाई दी है। योगी ने कहा कि चैंपियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया को पराजित कर 140 करोड़ भारत वासियों को हर्षित और गर्वित करने वाली भारतीय क्रिकेट टीम को हार्दिक बधाई! फाइनल मैच हेतु आप सभी को अग्रिम शुभकामनाएं!जय हिंद।
ये रहे भारतीय टीम के जीत के हीरो
मंगलवार को दुबई में आईसीसी चैंपियन ट्रॉफी के पहले सेमीफाइनल में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को चार विकेट से शिकस्त दी। ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था। ऑस्ट्रेलियाई टीम 49.3 ओवर में 264 रन के स्कोर पर ऑल आउट हो गई। भारत की ओर से तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने सर्वाधिक तीन विकेट झटके, जबकि वरुण चक्रवर्ती और रवींद्र जडेजा को दो-दो विकेट मिले। वहीं हार्दिक पांड्या और अक्षर पटेल को एक-एक सफलता मिली।
कोहली की ‘विराट’ पारी, बने मैन ऑफ द मैच
264 रनों का लक्ष्य हासिल करने उतरी भारतीय टीम ने 48.1 ओवर में 267 रन बनाकर जीत दर्ज की। विराट कोहली ने एक बार भी अहम पारी खेली और (84) रन बनाए। जिसके लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया है।