


महाराष्ट्र के राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन को NDA की ओर से उपराष्ट्रपति पद का उम्मीदवार घोषित किया गया है। रविवार को हुई भाजपा संसदीय दल की बैठक में उनके नाम पर मुहर लगी। भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर राधाकृष्णन के नाम की घोषणा की।
इस अहम बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, जेपी नड्डा, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह सहित कई प्रमुख नेता शामिल हुए। राधाकृष्णन 21 अगस्त को अपना नामांकन दाखिल करेंगे। नामांकन के समय NDA शासित राज्यों के मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री भी मौजूद रहेंगे।
सीपी राधाकृष्णन का पूरा नाम चंद्रपुरम पोन्नुसामी राधाकृष्णन है। इनका जन्म 4 मई 1957 को तिरुपुर, तमिलनाडु में हुआ था। वे महज 16 साल की उम्र में RSS से जुड़ गए थे। 1998 और 1999 में कोयंबटूर से लोकसभा सांसद बने। 2004 से 2007 तक भाजपा तमिलनाडु के प्रदेश अध्यक्ष रहे। वर्ष 2023 में उन्हें झारखंड का राज्यपाल नियुक्त किया गया था।
उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए 9 सितंबर को वोटिंग और उसी दिन काउंटिंग होगी। नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि 21 अगस्त है और 25 अगस्त तक उम्मीदवार अपना नाम वापस ले सकते हैं।
दरअसल, जगदीप धनखड़ ने 21 जुलाई की रात अचानक उपराष्ट्रपति पद से इस्तीफा दे दिया था। 74 वर्षीय धनखड़ का कार्यकाल 10 अगस्त 2027 तक था।