


उत्तराखंड की राजधानी देहरादून के सहस्रधारा क्षेत्र में बादल फटने जैसी स्थिति बनने से भारी नुकसान हुआ है। देर रात करीब 11 बजे हुई तेज बारिश के बाद सहस्रधारा के मुख्य बाजार में मलबा भर गया, जिससे कई होटल और दुकानें क्षतिग्रस्त हो गईं। स्थानीय जनप्रतिनिधियों के अनुसार, मलबा आने से 2 से 3 बड़े होटल और लगभग 7 से 8 दुकानें बुरी तरह प्रभावित हुई हैं।
मुख्य बाजार में तबाही, होटल और दुकानें ढहीं
जानकारी के मुताबिक, रात करीब 11:30 बजे सहस्रधारा में अचानक बादल फटने जैसी घटना हुई। भारी मलबा मुख्य बाजार में घुस आया, जिससे दो से तीन बड़े होटल क्षतिग्रस्त हो गए और एक बाजार की करीब आठ दुकानों को नुकसान पहुंचा।
100 से ज्यादा लोग फंसे, ग्रामीणों ने किया रेस्क्यू
हादसे के वक्त लगभग 100 लोग फंसे हुए थे। गांववालों की मदद से सभी को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। कुछ लोगों के लापता होने की आशंका है, हालांकि इसकी अभी तक पुष्टि नहीं हुई है। लापता लोगों की तलाश के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है।
एसडीआरएफ टीम रवाना
आपदा कंट्रोल रूम से रात 2 बजे जानकारी दी गई कि मौके पर राहत कार्य के लिए एसडीआरएफ और फायर ब्रिगेड की टीमें रवाना की गई हैं। हालांकि, भारी मलबा जमा होने के कारण टीमें मौके तक नहीं पहुंच सकीं। लोक निर्माण विभाग की जेसीबी मशीनें रास्ता साफ करने में जुटी हैं।
नैनीताल में स्कूलों की छुट्टी घोषित
लगातार हो रही बारिश और मौसम विभाग की चेतावनी को देखते हुए नैनीताल जिले में सभी स्कूलों में छुट्टी घोषित कर दी गई है।