राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में लाल किले के पास हुए भीषण धमाके के बाद देशभर में सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट पर हैं। घटना के बाद उत्तर प्रदेश और मुंबई में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है। सूत्रों के अनुसार, यूपी के मथुरा, अयोध्या, वाराणसी, लखनऊ और नोएडा में सुरक्षा घेरा बढ़ा दिया गया है। अयोध्या और मथुरा जैसे संवेदनशील धार्मिक स्थलों पर पुलिस बल की अतिरिक्त तैनाती की गई है। वहीं, मुंबई पुलिस ने भी भीड़भाड़ वाले इलाकों, रेलवे स्टेशनों और मॉल्स पर निगरानी बढ़ा दी है।
दिल्ली धमाके की जांच फिलहाल स्पेशल सेल और NIA की टीमों द्वारा की जा रही है, जबकि केंद्र सरकार ने सभी राज्यों को सतर्क रहने और संदिग्ध गतिविधियों की तुरंत रिपोर्ट करने के निर्देश दिए हैं। उत्तर प्रदेश और दिल्ली की सीमा पर नाकेबंदी की जा रही है। दिल्ली से सटे नोएडा और गाजियाबाद शहरों में पुलिस सघन चेकिंग अभियान चला रही है।
दिल्ली धमाके में 8 की मौत
सोमवार की शाम (6 बजकर 55 मिनट) दिल्ली में लाल किला मेट्रो स्टेशन के गेट नंबर-1 के पास खड़ी एक कार में जोरदार धमाका हुआ। धमाके की आग की चपेट में आसपास खड़ी तीन अन्य गाड़ियां भी आ गईं। इस घटना में 8 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। सूचना मिलने पर पुलिस और दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची। घायलों को LNJP अस्पताल ले जाया गया है। पुलिस ने पूरे इलाके को घेर लिया है और फॉरेंसिक टीम जांच के लिए घटनास्थल पर पहुंच गई है। आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। इसके साथ ही NIA और NSG को भी घटनास्थल के लिए रवाना हो चुकी है