


धार जिले के गंधवानी क्षेत्र के बिल्दा गांव में शुक्रवार दोपहर साप्ताहिक बाजार में भीषण आग लग गई, जिससे अफरा-तफरी मच गई। यह आग पटाखे बेचने वाली दुकानों से शुरू हुई और कुछ ही मिनटों में करीब 20 से अधिक दुकानें और पांच घरों को अपनी चपेट में ले लिया।
चिंगारी से शुरू हुई आग
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, एक दुकान पर पटाखे देखने आए बच्चे के हाथ से चिंगारी उड़ी, जिसने दूसरे पटाखों को सुलगा दिया। देखते ही देखते आग ने पास की दुकानों को अपनी गिरफ्त में ले लिया। मौके पर अफरा-तफरी मच गई और लोग जान बचाने के लिए भागने लगे।
बड़ा हादसा टला
आग की भीषणता को देखते हुए आसपास के लोग बाल्टी और पाइप से पानी डालने लगे। थोड़ी देर में दमकल की टीम भी मौके पर पहुंच गई। संयुक्त प्रयासों से आग पर काबू पाया गया, जिससे बड़ा हादसा टल गया। गंधवानी तहसीलदार पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया।थाना प्रभारी ने बताया कि आग में छह लोग झुलसे हैं।