दिवाली से पहले किसानों के लिए बड़ी खुशखबरी,अब सोलर पंप के लिए 90% सब्सिडी सरकार देगी
मध्यप्रदेश के किसानों के लिए दिवाली से पहले सरकार ने एक बड़ी सौगात दी है। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने घोषणा की है कि सोलर पंप लगाने पर अब किसानों को 90% तक सब्सिडी दी जाएगी। पहले यह सब्सिडी केवल 60% थी, लेकिन अब किसानों को केवल 10% राशि खुद खर्च करनी होगी, शेष 90% राशि सरकार वहन करेगी।


Ramakant Shukla
Created AT: 2 hours ago
51
0

मध्यप्रदेश के किसानों के लिए दिवाली से पहले सरकार ने एक बड़ी सौगात दी है। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने घोषणा की है कि सोलर पंप लगाने पर अब किसानों को 90% तक सब्सिडी दी जाएगी। पहले यह सब्सिडी केवल 60% थी, लेकिन अब किसानों को केवल 10% राशि खुद खर्च करनी होगी, शेष 90% राशि सरकार वहन करेगी।
किसान सम्मेलन में की गई घोषणा
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने यह घोषणा शनिवार, 18 अक्टूबर को मुख्यमंत्री निवास पर आयोजित किसान सम्मेलन के दौरान की। इस सम्मेलन में मुख्यमंत्री ने प्रदेशभर से आए किसानों से सीधा संवाद किया और राज्य सरकार की कृषि नीति और योजनाओं की जानकारी साझा की।
सीएम डॉ. यादव ने कहा कि सोलर पंप योजना के तहत अब किसानों को पहले की तरह 40% योगदान नहीं देना पड़ेगा, बल्कि मात्र 10% राशि में ही सोलर पंप लगवाया जा सकेगा।
सरकार उठाएगी 90 प्रतिशत खर्च
अब सोलर पंप की कुल लागत का 90 प्रतिशत खर्च सरकार खुद उठाएगी
ये भी पढ़ें
सीएम की घोषणा,कटंगी और पौड़ी बनेगी तहसील,लाड़ली बहना योजना सम्मेलन में शामिल हुए सीएम