


IPS अंकित सोनी गुना के एसपी होंगे। संजीव कुमार सिन्हा को शनिवार पीएचक्यू भेजा गया है। इसका आदेश देर रात जारी हुआ।
हनुमान जयंती पर हुआ था विवाद
बता दें 12 अप्रैल को हनुमान जयंती के मौके पर गुना के शाह के कोल्हूपुरा क्षेत्र से एक शोभायात्रा निकाली गई थी, जो रपटा और हाट रोड की ओर जा रही थी। जब यह जुलूस कर्नलगंज की एक मस्जिद के सामने पहुंचा, तभी आगे बढ़ने को लेकर एक स्थानीय पार्षद की किसी व्यक्ति से कहासुनी हो गई। इसी दौरान अचानक पत्थरबाज़ी शुरू हो गई, जिससे इलाके में अफरा-तफरी और तनाव का माहौल बन गया। हालात बिगड़ते देख पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और भीड़ को तितर-बितर किया। घटना के बाद गुस्साए लोगों ने हनुमान चौराहे पर पहुंचकर चक्काजाम कर दिया और सख्त कार्रवाई की मांग करने लगे। स्थिति को नियंत्रित करने के लिए वरिष्ठ अधिकारी, एसपी और कलेक्टर स्वयं घटनास्थल पर पहुंचे और मोर्चा संभालते हुए प्रदर्शनकारियों से बातचीत की।