


देश की सेवा करते हुए अपने प्राणों की आहुति देने वाले वीर शहीदों के सम्मान में उत्तराखंड के पांचवे धाम, सैन्य धाम के निर्माण के लिए प्रदेश के हर शहीद सैनिक के आंगन की मिट्टी संग्रहित की जा रही है। इसी क्रम में शहीद सम्मान यात्रा के द्वितीय चरण के तहत डोईवाला में शहीद मेजर प्रणय नेगी, शहीद विनोद सिंह और कुआंवाला के शहीद मेजर दीपक के आंगन की मिट्टी संग्रहित की गई।
यह यात्रा 25 सितंबर को देहरादून के गुजराड़ा से मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा पुनः शुभारंभ की गई थी। इसके अलावा 5 अक्टूबर को लैंसडाउन में शहीदों के परिजनों से मुख्यमंत्री के मिलने का एक कार्यक्रम भी निर्धारित है।
इस अवसर पर शहीद मेजर प्रणय नेगी के परिजनों ने कहा कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शहीदों के आश्रितों को मिलने वाली अनुग्रह राशि 10 लाख से बढ़ाकर 50 लाख करने की घोषणा की थी। लेकिन इस घोषणा के बाद जब इसका कार्यान्वयन हुआ, तब उस अवधि में शहीद हुए परिजन इस लाभ से वंचित रह गए, जिसके लिए शीघ्र संशोधन की आवश्यकता है।